प्रबंध समिति चुनाव के दौरान कांग्रेस विधायक पर हमला

मालदा : गोपालपुर हाई मदरसा की प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर रविवार को चरम उत्तेजना रही. मालदा के चांचल थानांतर्गत गोपालपुर में इस घटना को लेकर कांग्रेसी विधायक आसिफ मेहबूब ने आरोप लगाया है कि तृणमूल समर्थकों ने उनके साथ धक्कामुक्की करने के अलावा प्रताड़ित किया है. आरोप है कि चुनाव शुरु होते ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2019 5:48 AM

मालदा : गोपालपुर हाई मदरसा की प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर रविवार को चरम उत्तेजना रही. मालदा के चांचल थानांतर्गत गोपालपुर में इस घटना को लेकर कांग्रेसी विधायक आसिफ मेहबूब ने आरोप लगाया है कि तृणमूल समर्थकों ने उनके साथ धक्कामुक्की करने के अलावा प्रताड़ित किया है. आरोप है कि चुनाव शुरु होते ही विधायक के साथ धक्कामुक्की की गयी.

वहीं, विधायक के आरोपों से इंकार करते हुए तृणमूल के जिला नेतृत्व ने कहा है कि यह आरोप बेबुनियाद है. तृणमूल के चांचल पर्यवेक्षक शुभमय बसु ने बताया कि इस बार के चुनाव में उनकी जीत निश्चित है. यह जानते हुए विरोधी दल ने वहां अशांति फैलाने का प्रयास किया. विधायक ने वहां जाकर आग में घी डालने का काम किया था. आम लोगों ने इसका प्रतिवाद किया.
उल्लेखनीय है कि इस बार कांग्रेस-माकपा जोट मिलकर तृणमूल के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है. विधायक आसिफ मेहबूब ने बताया कि वह चुनाव के हालात को देखने के लिये गये थे. उसी समय अचानक तृणमूल समर्थकों का एक समूह बाहरी तत्वों को साथ लेकर वहां पहुंचा और उन पर हमला बोल दिया.
उनके नेता इंद्रनारायण मजुमदार से मारपीट की. जब उन्होंने बीच बचाव का प्रयास किया तो उनके साथ भी धक्कामुक्की की गयी. विधायक ने आरोप लगाया कि घटना के समय पुलिस मूक दर्शक बनी रही. तृणमूल ने राज्य में जो संत्रास का परिवेश बना रखा है उसका प्रमाण इस चुनाव में भी मिला. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने जरूरी कार्रवाई नहीं की तो उनका दल वृहद आंदोलन करेगा.

Next Article

Exit mobile version