कर्सियांग : विगत कई दिनों से दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र में रूक -रूककर लगातार बारिश होने का क्रम जारी है. इस वर्ष दुर्गा पूजा आरंभ होने को अब चार दिन मात्र रह गया है, परंतु बरसाती मौसम बरकरार है. इस तरह रूक -रूककर लगातार बारिश होने से दुर्गा पूजा को लेकर लोगों के मन में चिंता का विषय बना है. इसके कारण इस वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान मजा किरकिरा होने की संभावना व्याप्त दिखता है. मौसम की मार से पूजा का सीजन फीका चल रहा है. कारोबार भी उदास चल रहे हैं.
जानकारी अनुसार सुदूरवर्ती इलाकों से कर्सियांग बाजार क्षेत्र में मार्केटिंग करने के लिए आनेवाले लोगों का आवागमन काफी कम हो रहा है. इसके कारण कारोबार में व्यापक असर पड़ रहा है. इस संदर्भ में क्षेत्र के कई दुकानदारों ने बताया कि कर्सियांग का मार्केट विशेषकर इस क्षेत्र के विविध इलाकों से मार्केटिंग करने हेतु आनेवाले लोगों पर निर्भर है. इसलिए ऐसे लोगों के आगमन में ह्रास आने से कारोबार में व्यापक असर पड़ना स्वाभाविक है.क्षेत्र के व्यवसायी मौसम की मार से परेशान दिखने के बावजूद पूजा सीजन में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए विविध प्रकार के आवश्यकीय व लोगों की जरूरत के सामानों का स्टाक करने में व्यस्त हैं. बरसाती मौसम की मार का सबसे अधिक असर फुटपाथ पर दुकान लगाकर अपनी जीविका चलानेवाले दुकानदारों पर पड़ रहा है. ऐसे कई छोटे -छोटे दुकानदारों ने बताया कि रूक -रूककर बारिश होने से फुटपाथ में सामानों को डिस्प्ले नहीं किया जा सकता है.