बेटी जनने के बाद पत्नी को डेढ़ माह की बच्ची के साथ घर से निकाला

खुलासा : ढोंगी समाजसेवी का असली चेहरा हुआ बेनकाब मालदा : एक ढोंगी समाजसेवी का असली चेहरा समाज के सामने उस समय बेनकाब हुआ जब उस पर बेटी जनने के चलते घर से निकाल दिया गया. इस घटना को लेकर इंगलिशबाजार महिला थाने में पीड़िता देवलीना दास ने पति शुभदीप सरकार के खिलाफ शिकायत दर्ज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2019 1:41 AM

खुलासा : ढोंगी समाजसेवी का असली चेहरा हुआ बेनकाब

मालदा : एक ढोंगी समाजसेवी का असली चेहरा समाज के सामने उस समय बेनकाब हुआ जब उस पर बेटी जनने के चलते घर से निकाल दिया गया. इस घटना को लेकर इंगलिशबाजार महिला थाने में पीड़िता देवलीना दास ने पति शुभदीप सरकार के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. हालांकि कथित तौर पर समाजसेवी का लेबल लगे होने के चलते पुलिस ने कार्रवाई करने में ढिलाई बरतने का आरोप पीड़िता ने लगाया है. उसके बाद महिला ने वकील के मार्फत मालदा अदालत में याचिका दाखिल की. मालदा महिला थाना सूत्र ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है. उल्लेखनीय है कि फिलहाल देवलीना दास सर्वमंगलापल्ली स्थित अपने पिता के घर पर रह रहीं हैं.
जानकारी अनुसार देवलीना के पिता लंबे समय पहले गुजर चुके हैं. मायके में फिलहाल देवलीना की बूढ़ी मां हैं. वहीं, इनका ससुराल मकदमपुर में है. पेशे के रुप में शुभदीप सरकार खुद को समाजसेवी बताते हैं. करीब एक साल पहले इनकी शादी देवलीना के साथ हुई थी. लेकिन शादी के कई माह बाद से ही उन्होंने देवलीना पर मानसिक और शारीरिक रुप से उत्पीड़न करने लगे थे. उसके बाद जब पत्नी ने बेटी को जन्म दिया तो उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया.
देवलीना ने बताया कि पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी. इसलिये अदालत से गुहार लगायी है. अब शुभदीप सरकार मामला वापस लेने के लिये उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है. पीड़िता की मां शम्पा दास ने कहा कि दामाद नातिनी का अपहरण कर बेटी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. शिकायत दर्ज करने के बावजूद इंगलिशबाजार महिला थाना ने उसे गिरफ्तार नहीं किया है.
वहीं, देवलीना के वकील अमिताभ मैत्र ने बताया कि आरोपी शुभदीप सरकार के खिलाफ उत्पीड़न, जान से मारने की धमकी जैसे मामले दर्ज किये गये हैं. वहीं, आरोपी शुभदीप का कहना है इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है. उल्टे उन्हें घर जमाई बनाने के लिये ससुरालवालों ने दबाव बनाया. उनके खिलाफ दायर मामले झूठे और बेबुनियाद हैं. वहीं, इंगलिशबाजार महिला थाना की आईसी चुमकी भूटिया ने बताया कि शिकायत दर्ज की गयी है. कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version