अफवाह से उत्तर बंगाल में पांच की मौत : गौतम

तृणमूल के नये जिलाध्यक्ष को हर प्रकार से सहयोग देने का भरोसा... सिलीगुड़ी : भाजपा की ओर से राज्य में एनआरसी लागू किये जाने की पुरजोर वकालत करने के बाद तृणमूल कांग्रेस अब इसके खिलाफ उतरने के लिए तैयार हो गयी है. अब तक एनआरसी के भय से उत्तर बंगाल में अब तक पांच की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 1:47 AM

तृणमूल के नये जिलाध्यक्ष को हर प्रकार से सहयोग देने का भरोसा

सिलीगुड़ी : भाजपा की ओर से राज्य में एनआरसी लागू किये जाने की पुरजोर वकालत करने के बाद तृणमूल कांग्रेस अब इसके खिलाफ उतरने के लिए तैयार हो गयी है. अब तक एनआरसी के भय से उत्तर बंगाल में अब तक पांच की मौतें हुई है. उक्त बातें राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने कही. श्री देव ने बताया कि एनआरसी के खिलाफ लोगों के घरों तक पहुंचकर इसके दुष्प्रभाव के बारे में अवगत करायेंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी ऐलान किया है कि उनके रहते बंगाल के किसी भी व्यक्ति को राज्य छोड़कर जाने की नौबत नहीं आने देंगी.
एनआरसी समेत अन्य मुद्दों पर पर्यटन मंत्री गौतम देव बुधवार को जिला तृणमूल कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. बातचीत के दौरान मंत्री ने बताया कि वे मंत्री अरूप विश्वस के साथ एनआरसी के भय से आत्महत्या करने वाले तीन लोगों के घरों में गये थे. जहां उन्होंने परिवारवालों से बात किया. मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर 27 व 29 सितंबर को दो बैठक की जायेगी. उन्होंने बताया कि एनआरसी की वजह से प्रतिदिन लोग आत्महत्या कर रहे हैं. इस भय से लोगों को निकालने के लिए तृणमूल कांग्रेस लोगों के पास पहुंचकर उनका मनोबल बढ़ायेगी.
गौतव देव के अनुसार मुख्यमंत्री ने भी बंगाल में एनआरसी को लागू नहीं होने देने की बात कही है. इसको लेकर लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि अभी तक उत्तर बंगाल में एनआरसी के डर से पांच लोगों की मौत हो चुकी है. इस परिस्थिति में तृणमूल राज्य के लोगों के साथ खड़ी रहेगी.