राशन कार्ड में संशोधन के लिए पहुंचे 10 हजार लोग

लंबी कतार में खड़े रहने से कई हुए बीमार आक्रोशित लोगों ने किया दिनहाटा-कूचबिहार सड़क जाम कूचबिहार : एनआरसी के आतंक से राशन कार्ड संशोधन के लिए कूचबिहार 1 नंबर ब्लॉक के बीडीओ कार्यालय के सामने लोगों की भीड़ उमर पड़ी. लंबी कतारों में घंटो खड़े रहने से कई लोग बीमार भी पड़ गये. घटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2019 1:50 AM

लंबी कतार में खड़े रहने से कई हुए बीमार

आक्रोशित लोगों ने किया दिनहाटा-कूचबिहार सड़क जाम

कूचबिहार : एनआरसी के आतंक से राशन कार्ड संशोधन के लिए कूचबिहार 1 नंबर ब्लॉक के बीडीओ कार्यालय के सामने लोगों की भीड़ उमर पड़ी. लंबी कतारों में घंटो खड़े रहने से कई लोग बीमार भी पड़ गये. घटना को लेकर आमजनों में भारी नाराजगी है. गुस्सायी जनता ने दिनहाटा-कूचबिहार राज्य सड़क पर अवरोध किया. घटना की खबर पाकर कोतवाली थाना पुलिस पहुंचकर आश्वासन के बाद परिस्थिति को सामान्य किया.

राशन कार्ड के भूल सुधार एवं डिजीटेलाइजेशन को लेकर कूचबिहार 1 नंबर ब्लॉक के बीडीओ कार्यालय में विशेष शिविर लगाया गया है. सरकारी निर्देशानुसार लगे इस शिविर में शुक्रवार को लगभग 10 हजार लोग पहुंच गये. लोगों का आरोप है कि इस शिविर में एक साथ 15 ग्राम पंचायत के लोगों के काम करने की व्यवस्था है. लेकिन फॉर्म लेने व जमा करने का काउंटर कम है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. लोगों का कहना है कि इस शिविर को ग्राम पंचायतो के ऑफिस में ले जाने पर लोगों को सुविधा होगी.

इधर फॉर्म ब्लैक में बेचने का भी आरोप सामने आया है. कूचबिहार 1 नंबर ब्लॉक के बीडीओ गंगा छेत्री ने कहा कि राशन कार्ड में सुधार की अंतिम तिथि के बारे में लोगों के पास गलत संदेश पहुंचा है. जिसके कारण भीड़ ज्यादा बढ़ गयी है. स्थिति को देखते हुए काउंटर बढ़ाये जा रहे हैं. बीडीओ ऑफिस में मेडिकल टीम भी रखा गया है. फॉर्म की कालेबाजारी को लेकर उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की.

Next Article

Exit mobile version