सिलीगुड़ी : ग्राहकों को जागरूक करने के लिए 16 सरकारी बैंक एकजुट हुए हैं. इसके लिए सभी बैंकों ने 03-04 अक्टूबर को सिलीगुड़ी के दागापुर स्थित सेवन किंग्डम में जागरूकता मेला लगाने का फैसला लिया है. यह फैसला गुरुवार को शहर के कॉलेज पाड़ा स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के सिलीगुड़ी क्षेत्रीय मुख्यालय में आयोजित मीटिंग के दौरान लिया गया.
यह मीटिंग यूनियन बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख ऋ षिकेश मिश्रा की अध्यक्षता में हुई. इस मीटिंग में दार्जिलिंग जिले के सभी 16 सरकारी बैंकों के क्षेत्रीय प्रमुख, शाखा प्रबंधक व अन्य प्रतिनिधि शामिल हुए. यूनियन बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि इस जागरूकता मेला का मकसद सरकारी बैंकों से मिलनेवाले हर तरह के लोन, बीमा व अन्य सरकारी योजनाओं से अपने ग्राहकों को रूबरू कराना है.
सहायक प्रबंधक अपूर्वा ने बताया कि दो दिवसीय मेले में सभी 16 सरकारी बैंक का अपना-अपना स्टॉल भी होगा. जहां ग्राहकों को बैंक से मिलनेवाली हर योजनाओं व सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी जायेगी. साथ ही हर तरह के लोन, बीमा योजनाओं व अन्य सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी का उल्लेख किया परचा भी ग्राहकों में बांटा जायेगा.