लायंस इंटरनेशनल का ‘स्प्रेडिंग हैप्पीनेस’ सेवा योजना शुरू

रक्तदान के पहले चरण में 3571 यूनिट रक्त संग्रहित सिलीगुड़ी : लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 322-एफ के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (डीजी) संजय अग्रवाल (जयगांववाले) की महत्वाकांक्षी सेवा योजना ‘स्प्रेडिंग हैप्पीनेस-2019-20’ लगातार जारी है. इसी के तहत ‘रक्त अर्पण’ कार्यक्रम के पहले चरण में मात्र एक महीने में रिकॉर्ड 3571 यूनिट से भी अधिक रक्त संग्रहितत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 29, 2019 1:33 AM

रक्तदान के पहले चरण में 3571 यूनिट रक्त संग्रहित

सिलीगुड़ी : लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 322-एफ के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (डीजी) संजय अग्रवाल (जयगांववाले) की महत्वाकांक्षी सेवा योजना ‘स्प्रेडिंग हैप्पीनेस-2019-20’ लगातार जारी है. इसी के तहत ‘रक्त अर्पण’ कार्यक्रम के पहले चरण में मात्र एक महीने में रिकॉर्ड 3571 यूनिट से भी अधिक रक्त संग्रहितत किया गया. यह जानकारी शनिवार को डीजी संजय अग्रवाल ने दी. रक्त अर्पण के पहले चरण की सफलता पर शनिवार को सेवक रोड स्थित सिलीगुड़ी तराई लायंस ब्लड बैंक के सभाकक्ष में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि रक्त अर्पण की सफलता में किसी एक क्लब या कुछ सदस्यों का नहीं, बल्कि डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत पड़नेवाले सिलीगुड़ी, डुआर्स, पहाड़, मालदा, सिक्किम व भूटान के तमाम 120 क्लबों और सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा है. श्री अग्रवाल ने बताया कि पहले चरण एक-27 सितंबर तक आयोजित किया गया. दूसरे चरण का कार्यक्रम आगामी जनवरी महीने में आयोजित किया जायेगा.
रक्त अर्पण की सफलता पर आयोजित सम्मान समारोह में विभिन्न जगहों पर रक्तदान शिविर के जरिये अधिक रक्त संगृहित करने वाले संस्थाओं में लायंस की युवा विंग लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी उन्नति, महिला विंग लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी तराई शक्ति के अलावा मारवाड़ी युवा मंच की सेवक शाखा को एक ही दिन में रिकॉड रक्त संगृहित करने के लिए स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. साथ ही डिस्ट्रिक्ट के केबिनेट सदस्यों की टीम को भी सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version