कई जख्मी, एक की हालत गंभीर
तृणमूल ने आरोपों से किया इंकार
दिनहाटा : मीटिंग के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं लगा है. शुक्रवार रात दिनहाटा के सिताई ब्लॉक के सिताई 1 नंबर ग्राम पंचायत इलाके के भाजपा की बैठक चल रही थी. अचानक तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उनपर धावा बोल दिया. घटना में कई लोग कमोबेश जख्मी हुए हैं. इनमें एक की स्थिति चिंताजनक बतायी गयी है. मानिक बर्मन नामक भाजपा कार्यकर्ता का इलाज दिनहाटा महकमा अस्पताल में चल रहा है. हालांकि तृणमूल की ओर से मामले को भाजपा की गुटिय विवाद बताया गया है.
जख्मी का आरोप है कि मीटिंग चलने के दौरान विधायक जगदीश चंद्र बर्मा बसुनिया कई तृणमूल कार्यकर्ताओं के साथ अचानक हमला बोल दिया. उनहें जख्मी हालत में अन्य कार्यकर्ताओं ने दिनहाटा महकमा अस्पताल पहुंचा. खबर पाकर भाजपा नेता विप्लव मंडल, अमित सरकार, मुन्ना साउ अस्पताल उनसे मिलने पहुंचे. भाजपा के कूचबिहार जिला सचिव सुदेव कर्मकार ने बताया कि तृणमूल विधायक जगदीश चंद्र बर्मा ने साथियों के साथ भाजपा की मीटिंग में हमला बोला है.
इसमें कई लोग जख्मी हुए हैं. मानिक बर्मन की स्थिति चिंताजनक है. मामले की जानकारी राज्य नेता के साथ ही पुलिस को दी जायेगी. मामले पर तृणमूल विधायक जगदीश बसुनिया ने कहा कि ऐसी किसी घटना की जानकारी उन्हें नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने गुटीय विवाद को तृणमूल के सिर मढ़ना चाहती है.