राशन दुकान व श्रमिक आवास को हाथी ने किया क्षतिग्रस्त

बिन्नागुड़ी : जंगली हाथी के उत्पात से इन दिनों चाय बागान में रहने वाले श्रमिकों में काफी भय एवं आतंक देखा जा रहा है. जंगली हाथी लगातार चाय बागान के रिहायशी इलाकों में उत्पात मचाते हुए श्रमिकों के क्वार्टर सहित दुकानों को निशाना बना रहा है. शनिवार देर रात को बानरहाट चाय बागान में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2019 5:21 AM

बिन्नागुड़ी : जंगली हाथी के उत्पात से इन दिनों चाय बागान में रहने वाले श्रमिकों में काफी भय एवं आतंक देखा जा रहा है. जंगली हाथी लगातार चाय बागान के रिहायशी इलाकों में उत्पात मचाते हुए श्रमिकों के क्वार्टर सहित दुकानों को निशाना बना रहा है. शनिवार देर रात को बानरहाट चाय बागान में एक विशाल जंगली हाथी द्वारा एक सरकारी राशन दुकान सहित पांच श्रमिकों के क्वार्टर को नुकसान पहुंचाने की जानकारी बानरहाट चाय बागान के प्रबंधक राणा मित्र ने दी.

उन्होंने बताया कि बानरहाट चाय बागान में लगातार जंगली हाथी का उत्पात बढ़ रहा है. जिससे श्रमिकों के साथ-साथ चाय बागानों को भी काफी नुकसान पहुंच रहा है. कई दिनों से हाथी के उत्पाद के चलते चाय बागान के श्रमिकों का क्वार्टर क्षतिग्रस्त हो रहा है.
वहीं कई जगह हाथी द्वारा चाय के पौधे व छायादार पेड़ को भी नुकसान पहुंच रहा है. इस विषय की जानकारी वन विभाग को दिए जाने के बाद भी हाथी के उत्पात रोकने के लिए ठोस पहल नहीं हो रहा है.
स्थानीय अजय महली ने बताया कि बानरहाट संलग्न इलाके में हाथी का उत्पात काफी बढ़ गया है. हाथी के उत्पाद के चलते लोगों में काफी आतंक भी देखा जा रहा है. पास के ही रैती के जंगलों से निकलकर हाथी इस क्षेत्र के चाय बागान में अक्सर उत्पात मचाते हुए घरों को क्षतिग्रस्त कर देता है.
वन विभाग के अधिकारी अर्द्वदीप रॉय ने बताया कि विभाग द्वारा हाथी के उत्पात रुकने के लिए भरसक प्रयास किया जा रहा है. फिर भी कई जगह रिहाइश इलाकों में घुसकर हाथी घरों को नुकसान पहुंचा रहा है. उन्होंने बताया कि क्षतिग्रस्त हुए पीड़ित परिवार को आवेदन किए जाने पर सरकारी नियम के तहत मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है.

Next Article

Exit mobile version