लेट्स सेव इन्वायरमेंट चैलेंज-2020 की नियमावली जारी

कालिम्पोंग : पर्यावरण स्वच्छ रखने एवं लोगों को सचेत कराने के उद्देश्य से मणि ट्रस्ट ने इस साल ‘लेट्स सेव इन्वायरमेन्ट चैलेंज-2020’ शुरू हुआ है. इसका आधिकारिक उद्घाटन बाद में होगा, बुधवार को गान्धी जयन्ती के अवसर पर ट्रस्ट ने उक्त प्रतियोगिता के मापदण्ड एवं फारम को सार्वजनिक किया. ट्रस्ट के कार्यालय में महात्मा गान्धी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2019 1:39 AM

कालिम्पोंग : पर्यावरण स्वच्छ रखने एवं लोगों को सचेत कराने के उद्देश्य से मणि ट्रस्ट ने इस साल ‘लेट्स सेव इन्वायरमेन्ट चैलेंज-2020’ शुरू हुआ है. इसका आधिकारिक उद्घाटन बाद में होगा, बुधवार को गान्धी जयन्ती के अवसर पर ट्रस्ट ने उक्त प्रतियोगिता के मापदण्ड एवं फारम को सार्वजनिक किया.

ट्रस्ट के कार्यालय में महात्मा गान्धी की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पण करने के बाद ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष मणि सिंह ने पत्रकारों को बताया कि ट्रस्ट पिडले तीन साल से उत्तर बंगाल के पांच जिलों एवं सिक्किम में पर्यावरण दिवस के अवसर पर माहव्यापी पौधा रोपन एवं सचेतना कार्यक्रम चलाता है. इसी कार्यक्रम तहत ट्रस्ट द्वारा पूरे साल पर्यावरण पर सचेत कराने एवं लोगों को इसमें सहभागी बनाने के उद्देश्य से प्रतियोगिता रखा गया है.

प्रतियोगिता में उत्तर बंगाल एवं सिक्किम के प्रेस क्लब के अध्यक्ष, सचिव , समाज, व्यक्ति विशेष, संघ -संस्था आदि के शामिल होने की उम्मीद है. वर्षव्यापी इस प्रतियोगिता में प्रथम होने वाले को 1 लाख, दूसरे होने वाले को 75 हजार एवं तीसरे होने वालो को 50 हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे. विशेष कर स्वच्छता, कूड़ा व्यवस्थापन, पानी संरक्षण, रिसाइक्लिंग, रिग्रिनिंग, वायु प्रदूषण की जांच, प्राकृतिक संसाधन के उपयोग, वन संरक्षण, स्थिरता, एरिया कवरेज, सचेतना कार्यक्रम एवं समाज में इसके प्रभाव को मुख्य मापदण्ड बनाया गया है. इसके लिए जिला प्रशासन, ट्रस्ट, पत्रकार संगठन के प्रतिनिधि, स्कूल बोर्ड के प्रतिनिधि, स्रोत व्यक्ति एवं अन्य को लेकर ज्यूरी गठित की गयी है. पत्रकार सम्मेलन में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष अरविन्द प्रधान, ट्रस्टी रिजवान रेहमान, आर्ट्स एण्ड क्राफ्ट कमेटी के उप-प्रमुख अधिकारी रिना मुखिया, कार्यालय सचिव रेश्मा तामांग एवं सह-प्रबन्धक पंकज छेत्री उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version