जलपाईगुड़ी लॉ कॉलेज में शुरू होगा एलएलएम डिग्री कोर्स

2019-20 शिक्षावर्ष से कोर्स चालू करने की मिली अनुमति जलपाईगुड़ी : राज्य में पहली बार किसी विश्वविद्यालय से बाहर एलएलएम डिग्री कोर्स चालू करने की अनुमति दी गयी है. जलपाईगुड़ी लॉ कॉलेज में चालू 2019-20 शिक्षा वर्ष से ही इस कोर्स के लिए पठन पाठन शुरू करने का राज्य उच्च शिक्षा विभाग के इंट्रीग्रेटेड लॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2019 1:40 AM

2019-20 शिक्षावर्ष से कोर्स चालू करने की मिली अनुमति

जलपाईगुड़ी : राज्य में पहली बार किसी विश्वविद्यालय से बाहर एलएलएम डिग्री कोर्स चालू करने की अनुमति दी गयी है. जलपाईगुड़ी लॉ कॉलेज में चालू 2019-20 शिक्षा वर्ष से ही इस कोर्स के लिए पठन पाठन शुरू करने का राज्य उच्च शिक्षा विभाग के इंट्रीग्रेटेड लॉ सेल ने निर्देश दिया है. बुधवार को जिला तृणमूल कार्यालय में जिलाध्यक्ष कृष्ण कल्याणी एवं जलपाईगुड़ी कानून कॉलेज के संचालन समिति अध्यक्ष गौतम दास ने पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी. जलपाईगुड़ी कानून कॉलेज में वर्तमान में 5 साल का बीएएलएलबी कोर्स की पढ़ाई हो रही है. इस कॉलेज में कुल 675 छात्राछात्राएं हैं.
तृणमूल जिलाध्यक्ष कृष्ण कल्याणी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से यह पूजा का सबसे बेहतरीन उपहार है. 30 छात्र छात्राओं को लेकर यह पाठ्यक्रम शुरू किया जायेगा. लेकिन इस शिक्षावर्ष में 9 महीने का समय निकल चुका है. फरवरी से पढ़ाई शुरू कर मार्च में परीक्षा लेने में समस्या हो सकती है. ऐसी स्थिति में 2020-21 शिक्षावर्ष में पाठ्यक्रम शुरू किया जायेगा. श्री कल्याणी ने बताया कि जलपाईगुड़ी में कोलकाता हाइकोर्ट का सर्किट बेंच रहने से कोर्स का महत्व बढ़ जायेगा.
जलपाईगुड़ी लॉ कॉलेज के संचालन समिति के अध्यक्ष तथा जिला अदालत के जीपी गौतम दास ने कहा कि अब एलएलएम डिग्री कोर्ड के लिए विश्वविद्यालय जाना नहीं पड़ेगा. अब विद्यार्थी जलपाईगुड़ी लॉ कॉलेज में ही इस कोर्स के माध्यम से शोध कर डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त कर सकते है. इस कॉलेज में नये कोर्स के लिए प्रोफेसर, बैठने की जगह व कक्षा है. वर्तमान कॉलेज बिल्डिंग को होस्टल बना दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए अलग से जमीन खोजा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version