बोनस की मांग पर अनशन पर बैठे 14 श्रमिक नेता
बंद के दौरान राष्ट्रीय मार्ग 10 खुला रहेगा, लेकिन राष्ट्रीय मार्ग 55 बंद रहेगा दार्जिलिंग : चाय श्रमिकों के लिए पूजा बोनस की मांग को लेकर 14 श्रमिक नेताओं ने क्रमिक अनशन की. शहर के मोटर स्टैंड के आगे ऑल पार्टी ट्रेड यूनियन के बैनर तले क्रमिक अनशन में दार्जिलिंग तराई डुआर्स प्लान्टेशन लेबर यूनियन […]
बंद के दौरान राष्ट्रीय मार्ग 10 खुला रहेगा, लेकिन राष्ट्रीय मार्ग 55 बंद रहेगा
दार्जिलिंग : चाय श्रमिकों के लिए पूजा बोनस की मांग को लेकर 14 श्रमिक नेताओं ने क्रमिक अनशन की. शहर के मोटर स्टैंड के आगे ऑल पार्टी ट्रेड यूनियन के बैनर तले क्रमिक अनशन में दार्जिलिंग तराई डुआर्स प्लान्टेशन लेबर यूनियन विनय गुट के केन्द्रीय महासचिव भरत ठकुरी, कार्यकारी अध्यक्ष जेवी तामांग, हिमालयन प्लान्टेशन वर्कस यूनियन से महासचिव एसके लामा, धीरज राई, जाप श्रमिक संगठन से अमर लामा, आरसी गिरी, तृणमूल कांग्रेस के श्रमिक संगठन से एनवी खवास, दीपक प्रधान, दार्जिलिंग डुआर्स चाय बगान मजदूर यूनियन से केन्द्रीय सचिव सुनील राई, भूपेन छेत्री, माकपा श्रमिक संगठन से पूर्व सांसद समन पाठक रेजिना राई, एनयूपीडब्लू से लरेन्स पीटी लामा आदि शामिल हुए. क्रमिक अनशन स्थल में जीटीए वीओए के चेयरमैन एंव गोजमुमो विनय गुट के केन्द्रीय महासचिव अनित थापा भी उपस्थित थे. इसी क्रम में श्रमिक नेता करूण गुरूंग ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चाय श्रमिकों के लिए पूजा बोनस की मांग करते हुए कल शुक्रवार की सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक पहाड़ बन्द रखा जायेगा.
बन्द के दौरान गाड़ी, दुकान, बजार, सरकारी कार्यलय सब बन्द रहेंगे. वैसे जरुरी सेवा को इस बंदी से मुक्त रखा गया है. एक प्रश्न के जवाब में गुरुंग ने कहा कि बन्द के दौरान राष्ट्रीय मार्ग 10 खुला रहेगा, लेकिन राष्ट्रीय मार्ग 55 बन्द रहेगा.
दूसरी ओर पहाड़ के चाय बगानों के कार्यलयों और कारखानों के आगे श्रमिकों ने अनशन शुरू कर दिया है. कहा जा रहा है कि अगर अनशन और बंद से मालिक वर्ग को सबक नहीं लेता है तो 6 तारीख से गोजमुमो अध्यक्ष व जीटीए वीओए के पूर्व चेयरमैन विनय तामांग आमरण अनशन पर बैठेंगे. गुरुवार को क्रमिक अनशन पर बैठने से पहले शहर के रेलवे स्टेशन से रैली निकाली गयी.