अंधेरे में बोनस वितरण से श्रमिकों में नाराजगी

कालचीनी : अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक स्थित बाक्सा डुआर्स टी कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत कालचीनी चाय बागान के श्रमिकों को बोनस प्रदान किया गया. विभिन्न प्रकार के बहाने के बाद गुरुवार को अंधेरे में बोनस देने की शुरुआत की गयी. इसके कारण श्रमिकों में नाराजगी देखी गयी. उल्लेखनीय है कि श्रमिकों ने अपने 15 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2019 1:41 AM

कालचीनी : अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक स्थित बाक्सा डुआर्स टी कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत कालचीनी चाय बागान के श्रमिकों को बोनस प्रदान किया गया. विभिन्न प्रकार के बहाने के बाद गुरुवार को अंधेरे में बोनस देने की शुरुआत की गयी. इसके कारण श्रमिकों में नाराजगी देखी गयी. उल्लेखनीय है कि श्रमिकों ने अपने 15 दिनों के वेतन की मांग करते हुए विगत 27 सितंबर को काम छोड़कर फैक्ट्री गेट के सामने धरना प्रदर्शन किये थे.

इसके पश्चात विगत 28 सितंबर को बागान मैनेजमेंट ने वेतन व बोनस दिये बगैर कालचीनी चाय बागान में लॉकआउट का नोटिस चिपका दिया था. हालांकि त्रिपक्षीय बैठक के बाद 30 सितंबर को बागान खुल गया एवं बागान मैनेजमेंट की ओर से कहा गया कि 3 अक्टूबर को बोनस एवं पूजा के बाद श्रमिकों के 15 दिनों का बकाया वेतन दिया जायेगा. इस बात को मानकर समस्त चाय श्रमिक फिर से काम पर निकले थे. वही गुरुवार शाम तक बोनस के ना मिलने से समस्त चाय श्रमिकों में डर का माहौल था, लेकिन आखिरकार देर शाम अंधेरे में बागान मैनेजमेंट की ओर से श्रमिकों को बोनस देना प्रारंभ किया गया.

पूजा से पहले वेतन पाये बगैर बोनस मिल जाने से श्रमिकों को थोड़ी राहत मिली, लेकिन रात के अंधेरे में बोनस देने से नाराजगी जाहिर करते हुए बीटीडब्लूयू कालचीनी बागान अध्यक्ष फिरोज ग्वाला ने बताया कि बोनस तो मिल रहा है, लेकिन अगर अंधेरे में किसी श्रमिकों का पैसा गुम हो जाए या कोई छिनतई कर ले तो क्या होगा. उन्होंने कहा कि बार-बार मैनेजमेंट से निवेदन करने के बावजूद अंधेरे में पेमेंट देना अनुचित है. इस बिषय में डीसीबी डब्लूयू के कालचीनी बागान यूनिट सचिव गणेश लामा ने कहा कि रात के अंधेरे में बोनस देने से महिला श्रमिकों को अधिक समस्या हो रही है.

Next Article

Exit mobile version