चाय श्रमिकों को बोनस दिलाने की मांग पर कल से अनशन पर बैठेंगे विनय तमांग

प्रेस कांफ्रेंस में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (विनय गुट) के अध्यक्ष ने की घोषणा कहा- जब तक चाय बागान श्रमिकों के बोनस की मांग पूरी नहीं होगी,आमरण जारी रहेगा सिलीगुड़ी : पहाड़ के चाय श्रमिकों को 20 प्रतिशत बोनस की मांग को लेकर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (विनय गुट) के अध्यक्ष विनय तमांग ने आमरण अनशन करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2019 2:47 AM

प्रेस कांफ्रेंस में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (विनय गुट) के अध्यक्ष ने की घोषणा

कहा- जब तक चाय बागान श्रमिकों के बोनस की मांग पूरी नहीं होगी,आमरण जारी रहेगा
सिलीगुड़ी : पहाड़ के चाय श्रमिकों को 20 प्रतिशत बोनस की मांग को लेकर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (विनय गुट) के अध्यक्ष विनय तमांग ने आमरण अनशन करने की धमकी दी है. शुक्रवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों से बात करते हुए विनय तमांग ने कहा कि चाय बागान श्रमिकों को बोनस देने को लेकर गत 30 सितंबर को कोलकाता में राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गयी थी.
बैठक में विभिन्न ट्रेड यूनियन के नेता व चाय बागान मालिक भी शामिल हुए थे. बैठक में यह फैसला हुआ था कि 4 अक्टूबर शाम 4 बजे तक चाय श्रमिकों को 20 प्रतिशत बोनस देने की बात कही गई थी. उन्होंने कहा कि शुक्रवार को चाय मालिकों को दी गई अवधि समाप्त हो गयी, लेकिन बोनस की घोषणा नहीं की गयी.
उन्होंने कहा कि 20 प्रतिशत बोनस की घोषणा न होने पर ही उन्होंने आमरण अनशन का एलान किया है. उन्होंने कहा कि छह अक्टूबर को दार्जिलिंग के ओल्ड सुपर मार्केट मोटर स्टैंड से वे अपना आंदोलन शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक चाय बागान श्रमिकों के बोनस की मांग पूरी नहीं हो जाती है, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. श्री तमांग ने कहा कि चाय श्रमिकों के हित में शुक्रवार को सात श्रमिक संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से दार्जिलिंग व कालिंगपोंग जिलों में 12 घंटे का बंद काफी हद तक सफल रहा है.
गौरतलब है कि दुर्गापूजा के बोनस को लेकर काफी दिनों से पहाड़ पर चाय श्रमिकों व बागान मालिकों के बीच बैठक चल रही थी, लेकिन बागान मालिक श्रमिकों को 20 प्रतिशत बोनस देने पर राजी नहीं हुए. चाय बगान मालिक साढ़े दस प्रतिशत बोनस देने की बात पर अडिग रहा. पहाड़ में 87 चाय बगान है. जिसमें से 4 बंद हो गये है. पहाड़ पर चाय कारोबार से लगभग 80 हजार लोग जुड़े हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version