श्रमिक संगठनों की हड़ताल रही शांतिपूर्ण
दार्जिलिंग : पूजा बोनस को लेकर हुई पांच बैठकों के असफल होने के बाद श्रमिक संगठनों की ओर से शुक्रवार को आहूत 12 घंटे की हड़ताल पहाड़ में शांतिपूर्ण रही. इस दौरान कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. हड़ताल के दौरान दार्जिलिंग के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान समेत चाय बागान बंद […]
दार्जिलिंग : पूजा बोनस को लेकर हुई पांच बैठकों के असफल होने के बाद श्रमिक संगठनों की ओर से शुक्रवार को आहूत 12 घंटे की हड़ताल पहाड़ में शांतिपूर्ण रही. इस दौरान कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. हड़ताल के दौरान दार्जिलिंग के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान समेत चाय बागान बंद रहे. सड़कों पर आवागमन भी बाधित रहा. हड़ताल को लेकर कर्सियांग समेत दार्जिलिंग में भी ट्वाय ट्रेन भी नहीं चली.
आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी परिसेवा बाधित रही. हड़ताल के दौरान कर्सियांग में विभिन्न श्रमिक संगठनों की ओर से रैली निकाली गयी. लोगों ने बागान मालिकों के खिलाफ जमकर नारे लगाये. वहीं, मिरिक व कालिम्पोंग से भी किसी अप्रिय वारदात की सूचना नहीं मिली है. कुल मिलाकर पहाड़ पर 12 घंटे की आहूत हड़ताल शांतिपूर्ण रही. इस दौरान श्रमिक संगठनों की ओर से विभिन्न इलाकों में रैलियां िनकाली गयीं.