दाजिर्लिंग : नेपाली फिल्म के प्रसिद्व निर्देशक तुलसी घिमिरे ने दाजिर्लिंग पर एक डोक्यूमेन्ट्री फिल्म बनाने की तैयारी कर ली है. यह जानकारी निर्देशक घिमिरे ने स्वयं दी है.
कुछ दिनों पहले ही वह दाजिर्लिंग आए हैं और यहां के विभिन्न लोकेशनों को देख रहे हैं.श्री घिमिरे अभी तक 21 नेपाली फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं. सितम्बर माह में उनकी नयी नेपाली फिल्म द्वष्टिकोण रीलिज होगी. हाल ही में प्रदर्शित उनकी फिल्म दक्षिणा काफी लोकप्रिय रही थी.
एक विशेष बातचीत के क्रम में निर्देशक श्री घिमिरे ने बताया कि दाजिर्लिंग में लोकेशन देखने का काम चल रहा है. इसको अंतिम रूप दिए जाने के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जायेगी.
सितम्बर माह में रीलिज होने जा रही फिल्म द्वष्टिकोण के संदर्भ में उन्होंने कहा कि फिल्म में अभिनेता के रूप में कुणाल सुन्दास ने भूमिका अदा की है.हिमानी डी अभिनेत्री की भूमिका में हैं. इसके अलावा ललित गोले,भरत भूजेल,भाष्कर प्रधान आदि की भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका है.