आज अपने पैतृक निवास आएगा शहीद का पार्थिव शरीर, पाकिस्तान की गोलीबारी में हुए थे शहीद
सिलीगुड़ी :पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार सुबह जम्मू-कश्मीर में राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर भारी गोलाबारी व मोर्टार शेलिंग की. इसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. वह पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के रहनेवाले थे और आठ साल पहले सेना में भर्ती हुए थे. शहीद जवान का […]
सिलीगुड़ी :पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार सुबह जम्मू-कश्मीर में राजोरी जिले के नौशेरा सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन कर भारी गोलाबारी व मोर्टार शेलिंग की. इसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया. वह पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के रहनेवाले थे और आठ साल पहले सेना में भर्ती हुए थे. शहीद जवान का नाम सुभाष थापा (25) है. वे अपर बागडोगरा के पानीघाटा रोड के निवासी थे.
भारतीय सेना सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 5.50 बजे पाकिस्तानी सेना ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में संघर्षविराम का उल्लंघन कर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में मोर्टार शेलिंग का छर्रा पेट में लगने से सुभाष थापा घायल हो गये. उन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान शुक्रवार दोपहर उन्हाेंने दम तोड़ दिया.
सुभाष के पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे अपने माता-पिता के एकमात्र संतान थे. उनके पिता टेक बहादुर थापा मजदूरी करते हैं. परिवार सुभाष पर ही आश्रित था.वर्ष 2011 में सालुगाढ़ा में सुभाष ने 35 गोरखा रेजिमेंट में अपना योगदान दिया था. फिलहाल वे 33वीं राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे. शुक्रवार सुबह ही परिजनों को सुभाष के घायल होने की खबर मिली थी. लेकिन शाम को उनके शहीद होने की खबर मिलते ही पूरा इलाका शोकाकुल हो गया. शनिवार को सुभाष का पार्थिव शरीर बागडोगरा स्थित पैतृक निवास पर लाया जायेगा.