मयनागुड़ी: दुर्गापूजा के बाद लक्खी पूजा की तैयारी शुरू

मयनागुड़ी : दुर्गापूजा खत्म होते ही अब बंगाल के घर-घर में लक्खी पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. वहीं मूर्तिकार भी दुर्गा मूर्ति की विदाई देकर अब लक्खी प्रतिमा गढ़ने में व्यस्त हो गये हैं. उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्सों में अब लक्खी प्रतिमाओं के रंग-रोगन का काम चल रहा है. कहीं-कहीं तो बाजारों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2019 7:29 AM

मयनागुड़ी : दुर्गापूजा खत्म होते ही अब बंगाल के घर-घर में लक्खी पूजा की तैयारी शुरू हो गयी है. वहीं मूर्तिकार भी दुर्गा मूर्ति की विदाई देकर अब लक्खी प्रतिमा गढ़ने में व्यस्त हो गये हैं. उत्तर बंगाल के विभिन्न हिस्सों में अब लक्खी प्रतिमाओं के रंग-रोगन का काम चल रहा है. कहीं-कहीं तो बाजारों में बिकने के लिए भी लक्खी मूर्तियां आ चुकीं है.

जहां एक ओर बंगाल के शहरों में लक्खी मूर्ति को पूजा जाता है. वहीं ग्रामीण इलाकों में मिट्टी के पतीले पर लक्खी मूर्ति की चित्रकारी कर उसकी पूजा की जाती है. इन इलाकों में महिलाएं ही मुख्य रूप से पतीले पर चित्रकारी का काम करतीं है.
मयनागुड़ी के पालपाड़ा की महिला चित्रकार शांति पाल व चंद्रा पाल ने कहा कि वे लगभग 20 से 15 वर्षों से यह कार्य कर रही है. पति की मदद करते-करते वे इस पेशे से जुड़ गयीं. पूरे साल तक मिट्टी के बर्तन बेचकर परिवार पालतीं है. इस तरह से इलाके के 25 परिवार खासकर महिलाएं सांसारिक कामकाज को निपटाने के बाद लख्मी जी को रूप देने में व्यस्त हैं.
दुर्गापूजा के पहले से ही लक्खी मूर्ति बनानी पड़ती है. मौसम खराब भी रहे तो सूखने में असुविधा नहीं होती है. शांति पाल का कहना है कि सरकारी की ओर से विभिन्न स्थानों में स्वनिर्भर समूह के माध्यम से विभिन्न काम के लिए मदद की जा रही है. इसी तरह से मूर्तिकारों को कुछ मदद मिलती तो वे भी आर्थिक तौर पर कुछ आत्मनिर्भर हो पाते.
पूरे साल तक छोटे-मोटे काम के बाद इसी मौसम में कुछ ज्यादा कमाई होती है. मिट्टी सहित रंग व अन्य सामग्रियों की कीमत बढ़ जाने से लागत बढ़ गयी है. लेकिन प्रतिमा की कीमत उस हिसाब से नहीं मिल पाता है. मांग तो काफी है लेकिन मुनाफा ज्यादा नहीं हो पाता है. इनलोगों ने सरकार से सहयोग की गुहार लगायी है.

Next Article

Exit mobile version