पीड़ित परिवार से मिले कांग्रेस नेता, कार्रवाई का दिया भरोसा

बिन्नागुड़ी : फालाकाटा थाना अंतर्गत धनीरामपुर दो नंबर ग्राम पंचायत में विगत मंगलवार को पांचवी कक्षा के किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में कांग्रेस ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाया है. रविवार को पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं माटीगाड़ा के विधायक शंकर मालाकार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2019 5:37 AM

बिन्नागुड़ी : फालाकाटा थाना अंतर्गत धनीरामपुर दो नंबर ग्राम पंचायत में विगत मंगलवार को पांचवी कक्षा के किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में कांग्रेस ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठाया है. रविवार को पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं माटीगाड़ा के विधायक शंकर मालाकार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल धनीरामपुर गांव पहुंचा और पीड़ित परिवार से मुलाकात की.

इस प्रतिनिधिमंडल में अलीपुरद्वार कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष गजेन बर्मन एवं उपाध्यक्ष मनीकुमार दरनाल, बानरहाट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलराम राय सहित कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल थे.
कांग्रेसी नेता बलराम राय ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में इस प्रकार की घटनाएं आम हो चुकी है. कानून व्यवस्था नाम का कोई चीज नहीं है. अब नाबालिक बच्चियां भी यहां सुरक्षित नहीं है.
हम मांग करते हैं कि इस घटना से जुड़े सभी गुनहगारों को ढूंढ कर पुलिस तत्परता से कार्य करते हुए उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाये. उन्होंने कहा कि सोमवार को अलीपुरद्वार के एसपी महोदय को ज्ञापन पत्र भी दिया जाएगा. अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो कांग्रेस पार्टी इस विषय को लेकर वृहद आंदोलन करने को मजबूर होगी. कांग्रेस नेता मनीकुमार दरनाल ने कहा कि जिस प्रकार का यह कुकृत्य हुआ है यह बहुत ही निंदनीय और आत्मा को झकझोर देने वाला कुकृत्य है.
उन्होंने कहा कि अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि किसी भी तरह के अपराध करने से वे डरते नहीं है. पश्चिम बंगाल की सरकार अपराध के ऊपर किसी भी प्रकार का लगाम लगाने में बिल्कुल नाकाम साबित हुई है. कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिवार के साथ पूरी ताकत के साथ खड़ी है और जब तक अपराधियों को पकड़ा नहीं जाता तब तक हमारी आंदोलन जारी रहेगी.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को गादंग के नजदीक धनीरामपुर गांव के पास धान के खेत के नजदीक एक नाले में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली किशोरी का शव पाया गया था. इस मामले को लेकर पीड़ित परिवार की ओर से फलाकाटा थाना अंतर्गत जटेश्वर आउटपोस्ट थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी थी, लेकिन अब तक किसी भी आरोपी को पकड़ा नहीं गया है. इसको लेकर गांव वालों में काफी रोष देखा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version