13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएफ ने तीन भारतीय तस्करों को किया गिरफ्तार

कूचबिहार : तस्करों के खिलाफ सीमांत इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अभियान लगातार जारी है. इसी के तहत बीएसएफ 100वीं वाहिनी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को तीन भारतीय तस्करों को गिरफ्तार किया. इन तस्करों के पास से एक मवेशी, साढ़े आठ किलोग्राम गांजा समेत 100 बांग्लादेशी टका बरामद […]

कूचबिहार : तस्करों के खिलाफ सीमांत इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अभियान लगातार जारी है. इसी के तहत बीएसएफ 100वीं वाहिनी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को तीन भारतीय तस्करों को गिरफ्तार किया.

इन तस्करों के पास से एक मवेशी, साढ़े आठ किलोग्राम गांजा समेत 100 बांग्लादेशी टका बरामद किया गया है. बीएसएफ जवानों ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. पिछले दिन भी 100वीं वाहिनी के जावनों ने एक बांग्लादेशी तस्कर को धर दबोचा था.
मिली जानकारी के अनुसार सीमा चौकी पगलीमारी, काइमारी और लाल बाजार इलाके स्थित भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कुछ संदिग्झ गतिविधियों की सूचना पर एक स्पेशल अभियान चलाया. सही समय पर चलाये गये अभियान में भारत-बांग्लादेश सीमा पर मवेशी व गांजा तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए तीन भारतीय तस्करों को दबोच लिया. गिरफ्तार तस्करों में तोफिकुल मियां (22), दीपक बर्मन (23) व विष्णु बर्मन (22) है. इनलोगों से एक मवेशी समेत साढ़े आठ किलोग्राम गांजा व बांग्लादेशी 100 टका जब्त किया गया है.
100वीं वाहिनी के समादेष्टा अवनीश रंजन के दिशा-निर्देश पर गोपालपुर के बीएसएफ जवानों द्वारा तेजी से तस्करी पर लगाम लगाया जा रहा है. समादेष्टा श्री रंजन ने जवानों की कार्रवाई के बाद उनका हौसला बढ़ाया है. बीएसएफ की ओर से सीमा पर कड़ी चौकसी के कारण स्थानीय तस्करों को बड़ा झटका लगा है. कार्रवाई से तस्करी में बड़ी कमी आई है. गिरफ्तार भारतीय तस्करों को स्थानीय पुलिस थाना के हवाले कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें