चोरी की सात मोटरसाइकिलें जब्त, दो अरेस्ट

मालदा : इंगलिशबाजार थाना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय मोटरबाइक तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्र के अनुसार गिरफ्तार इमरान शेख और तारिकुल इस्लाम के पास से चोरी की सात मोटरबाइक बरामद हुई हैं. शनिवार की देर रात को मालदा शहर के ग्रीन पार्क इलाके से इन्हें गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2019 5:38 AM

मालदा : इंगलिशबाजार थाना पुलिस ने एक अंतरराज्यीय मोटरबाइक तस्कर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्र के अनुसार गिरफ्तार इमरान शेख और तारिकुल इस्लाम के पास से चोरी की सात मोटरबाइक बरामद हुई हैं. शनिवार की देर रात को मालदा शहर के ग्रीन पार्क इलाके से इन्हें गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के लिये अदालत से सात रोज की हिरासत में लेने की अर्जी दी है. गिरफ्तार दोनों आरोपी वैष्णवनगर थानांतर्गत कृष्णपुर गांव के निवासी हैं.पुलिस ने बताया कि मालदा शहर के कई लोगों ने अपनी ब्रांडेड कंपनी की मोटरबाइक की चोरी की शिकायत दर्ज करायी है.
इस बारे में विभिन्न सुरागों के आधार पर जांच करते हुए पुलिस को आरोपियों का पता चला. उसके बाद ही शनिवार की रात गुप्त सूत्र के अनुसार मालदा शहर के ग्रीन पार्क इलाके में अभियान चलाकर मोटरबाइकों समेत दोनों को गिरफ्तार किया गया. वहां के एक गुप्त अड्डे से पुलिस ने चोरी की सात मोटरबाइक बरामद की. सूत्र के अनुसार गिरोह के सदस्य मोटरबाइक की चोरी के बाद रातोंरात नंबर प्लेट बदलकर मोटरबाइकों को पड़ोसी राज्य बिहार और झारखंड तस्करी करते थे.
मोटरबाइक की चोरी की शिकायत शहर के व्यस्ततम इलाकों फव्वारा मोड़, रथबाड़ी, नेताजी सुभाष रोड, स्टेशन रोड इलाके में हुई हैं. एसपी आलोक राजोरिया ने बताया कि मामले की पड़ताल में गिरोह के अन्य सदस्यों का सुराग तलाशा जा रहा है. बाद में छानबीन कर मोटरबाइकों को उनके वास्तविक मालिकों को लौटा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version