Loading election data...

चोर के संदेह में दो युवकों की सामूहिक पिटाई

मालदा : तमाम तरह की कोशिशों के बावजूद मॉब लिन्चिंग की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी क्रम में शनिवार की रात 11 बजे मालदा शहर के हान्टाकालीबाड़ी मोड़ इलाके में चोर होने के शक पर स्थानीय लोगों ने दो युवकों की सामूहिक पिटाई कर अधमरा कर दिया. वहीं, पुलिस सूत्र के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2019 5:48 AM

मालदा : तमाम तरह की कोशिशों के बावजूद मॉब लिन्चिंग की घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी क्रम में शनिवार की रात 11 बजे मालदा शहर के हान्टाकालीबाड़ी मोड़ इलाके में चोर होने के शक पर स्थानीय लोगों ने दो युवकों की सामूहिक पिटाई कर अधमरा कर दिया.

वहीं, पुलिस सूत्र के अनुसार हाईउल शेख (22) और सलाम शेख (20) मूल रुप से कालियागंज थानांतर्गत सुजापुर से श्रमिक के काम की तलाश करते हुए मालदा शहर आये थे. इसी क्रम में लोगों ने उन्हें चोर समझकर बुरी तरह से पीटा जिससे दोनों बेहोश हो गये. मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें उग्र भीड़ से बचाकर मेडिकल कॉलेज भिजवाया.
पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि बीती रात को दोनों युवक मालदा मेडिकल कॉलेज के पीछे की सड़क से कालियाचक थानांतार्गत सुजापुर अपने गांव जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने उन्हें चोर समझकर पीछा किया तो दोनों युवक भागते हुए हान्टाकालीबाड़ी मोड़ इलाके पहुंचे. वहां भी उग्र लोगों ने उन्हें पकड़कर पीटना शुरु किया. पीटे जाने से वे बेहोश हो गये.
पुलिस सूत्र के अनुसार दोनों युवक श्रमिक के काम की तलाश करने आये थे. घर लौटने में उन्हें देर हो गयी थी इसलिये दोनों पैदल ही जा रहे थे. उसी समय उक्त घटना हुई. उधर, मेडिकल कॉलेज संलग्न इलाके के लोगों का कहना है कि इलाके में इन दिनों चोरी, छिनताई की घटनायें बढ़ गयी हैं.
दोनों युवक संदिग्ध हालत में घुम फिर रहे थे. स्थानीय लोगों ने जब उनसे पूछताछ की तो उनकी बातों में विरोधाभास लगा जिसके बाद चोर समझकर लोगों ने उन्हें पीटना शुरु किया. एसपी आलोक राजोरिया ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की छानबीन की जा रही है. जख्मी युवकों का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version