बागडोगरा पहुंचा शहीद जवान सुभाष थापा का पार्थिव शरीर
बागडोगरा : जम्मू-कश्मीर के रजौरी स्थित नौशेरा के भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुए जवान सुभाष थापा का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर रविवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचा. एयरपोर्ट पर शहीद जवान को सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. जिसके बाद वहां मौजूद गणमान्य लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की. […]
बागडोगरा : जम्मू-कश्मीर के रजौरी स्थित नौशेरा के भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुए जवान सुभाष थापा का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शरीर रविवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचा. एयरपोर्ट पर शहीद जवान को सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया. जिसके बाद वहां मौजूद गणमान्य लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की. अंतिम संस्कार सोमवार प्रात: 10:30 बजे किया जायेगा.
मिली जानकारी के अनुसार शहीद सुभाष थापा का पर्थिव शरीर करीब एक घंटे की देरी से 4.25 बजे बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचा. जहां पहले से मौजूद सेना के जवानों ने शहीद को सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
इस दौरान राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव, नगर निगम में विरोधी दल के नेता रंजन सरकार समेत सेना के अधिकारियों व अन्य गणमान्य लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी. बागडोगरा एयरपोर्ट से शहीद जवान का पार्थिव शरीर काफिले के साथ बेंगडूबी सैन्य छावनी की ओर रवाना हो गया. जगह-जगह लोगों की भीड़ ने फूल-मालाओं से शहीद जवान को नमन किया. काफिले के आगे-आगे सैंकड़ों बाइक सवार युवकों ने हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे लगा रहे थे.
शहीद के दीदार के लिए बागडोगरा स्थित बिहार मोड़ में घटों तक लोगों की भीड़ जुटी रही. एयरपोर्ट से रवाना होने के बाद काफिले के बिहार मोड़ पहुंचते ही लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये. सुभाष थापा अमर रहे…के नारों से इलाका गुंजायमान हो उठा. एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर को बेंगडूबी सैन्य छावनी में रखा जाना था. लेकिन स्थानीय लोगों की मांग पर शहीद के काफिले को अपर बागडोगरा की सड़कों पर परिक्रमा कराया गया.
जिसके बाद पुन: पार्थिव शरीर को बेंगडूबी स्थित सैन्य छावनी ले जाया गया. जहां से सोमवार सुबह 9:00 बजे शहीद के घर पानीघाटा मोड़ ले जाया जायेगा. यहां लोग अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद अंतिम संस्कार नजदीकी श्मशान घाट में सुबह 10:30 बजे किया जायेगा.
मंत्री गौतम देव, सांसद शांता छेत्री समेत अन्य गणमान्य ने दी श्रद्धांजलि
शहीद के पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए बिहार मोड़ में घटों तक जुटी रही भीड़
सैन्य छावनी में रखा गया है पार्थिव शरीर, आज सुबह 9:00 बजे शहीद के घर ले जाया जायेगा