अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के दौरान जीवित निकला शख्स

ब्रह्मपुर : ओड़िशा के गंजाम जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल जिस व्यक्ति को लोग मुर्दा समझकर अंतिम संस्कार के लिए ले गये थे, वह अचानक अपना सिर हिलाने लगा और जिंदा निकला. इससे कुछ लोग इतने घबरा गये कि वहां से भाग खड़े हुए. डॉक्टरों ने बताया कि कपकहाला गांव में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2019 6:01 AM

ब्रह्मपुर : ओड़िशा के गंजाम जिले में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दरअसल जिस व्यक्ति को लोग मुर्दा समझकर अंतिम संस्कार के लिए ले गये थे, वह अचानक अपना सिर हिलाने लगा और जिंदा निकला. इससे कुछ लोग इतने घबरा गये कि वहां से भाग खड़े हुए. डॉक्टरों ने बताया कि कपकहाला गांव में ग्रामीण सीमांचक मलिक को अंतिम संस्कार के लिए ले गये थे. लेकिन उनको सिर हिलाते देखने के बाद उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उनकी हालत स्थिर बतायी गयी है.

पुलिस ने बताया कि मलिक बकरियों और भेड़ों के साथ शनिवार को जंगल में गये थे लेकिन शाम में सारे मवेशी खुद घर लौट आये लेकिन वह नहीं लौटे. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह में कुछ लोगों ने मलिक को बेजान स्थिति में देखा और उसे घर ले आये. परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने मलिक को मरा हुआ जान अंतिम संस्कर की तैयार कर ली.
जब मलिक को गांव में अंतिम संस्कार स्थल पर ले जाया गया तो अचानक उनका सिर हिलने लगा, जिससे लोग घबरा गये. कुछ मिनट बाद उनमें से कुछ तो वहां से भाग खड़े हुए. पलाकाटु पंचायत के पूर्व स्थानीय सरपंच रंजन मलिक ने बताया, ‘ मलिक को जीवित देख हम उन्हें सोराडा अस्पताल ले गये. इलाज के बाद उनकी स्थिति अच्छी है.’ मलिक का इलाज करने वाले एक डॉक्टर ने बताया कि बुखार की वजह से वह बेहोश हो गये थे और इलाज के बाद उनकी स्थिति अच्छी हो गयी. डॉक्टर ने बताया कि मलिक को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.
मलिक की पत्नी सोली अपने पति को जीवित देख बेहद खुश हैं. उन्हें इस बात का अफसोस है कि वह उन्हें मरा हुआ मानने से पहले अस्पताल क्यों नहीं ले गयीं.

Next Article

Exit mobile version