दार्जिलिंग के सांसद राजु विष्ट का पूतला फूंकने के आरोप में दार्जिलिंग भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज देवान ने सदर थाने में गोजमुमो विनय गुट के महकमा समिति अध्यक्ष एंव केन्द्रीय समिति सदस्य आलोक कान्त मणि थुलुंग समेत 50 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. सदर थाने के सूत्रों की माने तो प्राथिमकी में पुतला जलाने के अलावा यह भी आरोप लगाया गया है कि उक्त लोगों ने सांसद को पहाड़ पर नहीं आने देने की धमकी दी है.
Advertisement
सांसद को धमकी देने के आरोप में थुलुंग समेत 50 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
दार्जिलिंग के सांसद राजु विष्ट का पूतला फूंकने के आरोप में दार्जिलिंग भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज देवान ने सदर थाने में गोजमुमो विनय गुट के महकमा समिति अध्यक्ष एंव केन्द्रीय समिति सदस्य आलोक कान्त मणि थुलुंग समेत 50 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. सदर थाने के सूत्रों की माने तो प्राथिमकी में पुतला […]
इधर, इसी संदर्भ में भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज देवान से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि राजु विष्ट को केन्द्र सरकार ने मनोनीत करके दार्जिलिंग का सांसद नहीं बनाया है. राजु विष्ट को दार्जिलिंग की जनता ने वोट देकर दिल्ली भेजा है.
जनता द्वारा चुने जन प्रतिनिधि का पुतला जलाया जा रहा है. इन लोगों पर शीघ्र कानूनी कार्रवाई की मांग करता हूं. जब जनता द्वारा चुने जन प्रतिनिधि को पहाड़ चढ़ने नहीं देने की धमकी दी जा रही है तो आम जनता की हालत का अंदाजा लगा सकते हैं. श्री देवान ने कहा पहाड़ में गणतन्त्र नहीं है.
राज्य सरकार ने अपने आदमी को मनोनीत कर के जीटीए वीओए के पद पर बैठा दिया है. वो लोग हमें लोकतंत्र का पाइ पढ़ाते हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि शीघ्र कार्रवाई की जायेगी. अगर कार्रवाई में देरी हुई तो भाजपा कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे.
इधर, गोजमुमो विनय गुट के दार्जिलिंग महकमा समिति अध्यक्ष एंव केन्द्रीय समिति सदस्य आलोक कान्त मणि थुलुंग से सम्पर्क करने पर उन्होंने कहा कि गणतन्त्र में जन प्रतिनिधि का विरोध करने का हक और अधिकार है, परन्तु भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज देवान का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, जिस के कारण उन्होंने इस तरह का कार्य कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement