सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, चालक घायल

कालचीनी/शामुकतला : दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक 11 साल के किशोर की मौत हो गयी, जबकि जयगांव जाने वाली बस से टक्कर लगने पर एक स्कॉर्पियो चालक गंभीर रुप से घायल हो गये हैं. घटनास्थल पर पहुंची हासीमारा आउटपोस्ट की पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरु कर दी है. वहीं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2019 9:17 AM

कालचीनी/शामुकतला : दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक 11 साल के किशोर की मौत हो गयी, जबकि जयगांव जाने वाली बस से टक्कर लगने पर एक स्कॉर्पियो चालक गंभीर रुप से घायल हो गये हैं. घटनास्थल पर पहुंची हासीमारा आउटपोस्ट की पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर जांच शुरु कर दी है. वहीं, स्कॉर्पियो चालक को निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है.

यह घटना अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी प्रखंड अंतर्गत मधु चौपथी इलाके में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जयगांव जाने वाली गैरसरकारी बस के साथ कालचीनी जाने वाली स्कॉर्पियो की आमने सामने टक्कर हो गयी जिससे स्कार्पियो एक नाले में गिर पड़ी. इस घटना में बस के कई यात्रियों को भी कमोवेश चोट लगी है.
उधर, रविवार को अपराह्न तीन बजे के करीब शामुकतला थानांतर्गत पाइपलाइन इलाके में हुई सड़क हादसे में रहमत हक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
वह शामुकतला के पटतला इलाके का निवासी था. पारिवारिक सूत्र के अनुसार रहमत चौथी कक्षा का छात्र था. उसका एक और भाई है. रहमत सबसे छोटा था. उसके पिता केरल में काम करते हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेजा है.