आरपीएफ को मिली सफलता जब्त किया तस्करी का सामान
23 सितंबर से 9 अक्टूबर तक विभिन्न मामलों में नौ गिरफ्तार, 45 बच्चे कराये गये मुक्त सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर सीमा रेलवे की आरपीएफ ने गत 23 सितंबर से 9 अक्टूबर तक प्रतिबंधित सामग्री जैसे कैनबिस, नशीली दवाएं, शराब और चुरायी गयी रेल पटरी, माप फीता, विदेशी परिधान और चोरी की दो इनफील्ड मोटर साइकिलों को […]
23 सितंबर से 9 अक्टूबर तक विभिन्न मामलों में नौ गिरफ्तार, 45 बच्चे कराये गये मुक्त
सिलीगुड़ी : पूर्वोत्तर सीमा रेलवे की आरपीएफ ने गत 23 सितंबर से 9 अक्टूबर तक प्रतिबंधित सामग्री जैसे कैनबिस, नशीली दवाएं, शराब और चुरायी गयी रेल पटरी, माप फीता, विदेशी परिधान और चोरी की दो इनफील्ड मोटर साइकिलों को बरामद किया. इनकी कीमत करीब 12.72 लाख आंकी गयी है. ये सामान पूर्वोत्तर सीमा रेलवे अंतर्गत विभिन्न स्टेशनों और ट्रेनों में नियमित जांच और विशेष अभियान के दौरान बरामद किया गया. इस अवधि के दौरान पूर्वोत्तर सीमा रेलवे ने 45 बच्चों को बचाया और उन्हे संबंधित अभिभावकों या चाइल्ड लाइन जैसे स्वयंसेवी संगठनों को सौंपा.
सूत्रों से मिली जानकारी के बाद 23 सितंबर को लामडिंग-पाथरखोला सेक्शन में अपराध अन्वेषन शाखा की टीम ने मौके पर पहुंचकर चोरी की गयी रेल सामग्री का पता लगाने के लिए तलाशी शुरू किया और 3 नंबर हाथीखुली क्षेत्र से 52 किलोग्राम के 14 रेल की पटरी लदे ट्रक का पता लगाया. आरपीएफ ने इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और चोरी की रेल पटरियों, एक गैस कटर समेत ट्रक जब्त किया.
इसी तरह 24 सितंबर को सीबीआई/गुवाहाटी के अपराध निरोधक और जांच टीम (सीपीडीएस) ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन में यात्रियों की चोरी के खिलाफ जांच अभियान चलाया और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके पास से चुराये गये दो मोबाइल बरामद किये. 25 सितंबर को आरपीएफ गुवाहाटी की सीबीआई टीम पार्सल कार्यालय और दो चोरी की इनफील्ड मोटरसाइकिल बरामद किया. जिसे ट्रेन द्वारा दिल्ली से लाया गया था. इस मामले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया.
इसी तरह 26 सितंबर को मिली सूचना के आधार पर आरपीएफ ने ट्रेन नं. 15632 डा. बीकानेर एक्सप्रेस में तलाशी अभियान चलाकर 10,320 रु. का प्रतिबंधित शराब जब्त किया. उसी दिन एक अन्य घटना में धर्मनगर के रेलवे सुरक्षा बल ने धर्मनगर रेलवे स्टेशन में तलाशी अभियान चलाया और 18 हजार रुपये के 3 किलोग्राम कैनबीस बरामद किया.
29 सितंबर को वही टीम ने ट्रेन नं. 55664 अप सिलचर-अगरतला पैसेंजर में औचक जांच अभियान चलाकर 9800 नशीला टैबलेट बरामद किया. बरामद टैबलेटों की कीमत 4.90 लाख आंकी गयी. इसी तरह न्यू बंगाईगांव के रेलवे सुरक्षा बल के कर्मियों ने ट्रेन नं. 12502 पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में तलाशी के दौरान प्रतिबंधित सामग्री जैसे माप फीता और विदेशी परिधान बरामद किये. जिसकी कीमत 6.75 लाख आंकी गयी.
उसी दिन कटिहार के रेलवे सुरक्षा बल ने भी कटिहार रेलवे स्टेशन क्षेत्र में विशेष तलाशी अभियान के दौरान दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 9,355 रुपये के आईएमएफएल की 51 बोतल बरामद की. 3 अक्तूबर को ही तिनसुकिया के रेलवे सुरक्षा बल ने डिब्रुगढ़ टाउन में पीआरएस काउंटर में दलाली गतिविधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर आफताब खान को गिरफ्तार किया और 5 हजार नकद के साथ 2090 रुपये का रेलवे टिकट बरामद किया.