सिलीगुड़ी के इंटरनेशनल मार्केट में लगी भीषण आग, पांच दुकानें जल कर खाक

सिलीगुड़ी : सेवक रोड स्थित इंटरनेशनल मार्केट में सोमवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गयी. जिसमें पांच दुकानें जलकर खाक हो गयीं. इस भयावह अग्निकांड से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. खबर मिलते ही अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच आग बुझाने में जुट गयीं. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2019 2:36 AM

सिलीगुड़ी : सेवक रोड स्थित इंटरनेशनल मार्केट में सोमवार की सुबह अचानक भीषण आग लग गयी. जिसमें पांच दुकानें जलकर खाक हो गयीं. इस भयावह अग्निकांड से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. खबर मिलते ही अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच आग बुझाने में जुट गयीं. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना में दस लाख से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह नौ बजे इंटरनेशनल मार्केट में सबसे पहले एक बैग दुकान में आग लगी. देखते ही देखते आग ने आसपास की अन्य चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें इतनी भयावह थी कि दमकल कर्मियों को उस पर काबू पाने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. अग्निकांड को लेकर अग्निशमन विभाग के ओसी सुभ्रांशु मजूमदार ने बताया कि किन कारणों से इंटरनेशनल मार्केट में अगलगी की घटना हुई, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. इसके कारणों की जांच की जा रही है. वहीं दूसरी ओर पुलिस भी इसकी जांच पड़ताल में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version