गले से निकाला एक किलो का ट्यूमर

सफलता : निजी अस्पतालों के हाथ खड़ा करने के बाद सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने ली चुनौती बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ईएनटी विभाग को मिली सफलता विभागाध्यक्ष डॉ गणेश चंद्र गायन के नेतृत्व में घंटों चला यह ऑपरेशन बर्दवान : बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ईएनटी विभाग के चिकित्सकों ने जटिल ऑपरेशन को सफल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2019 2:18 AM

सफलता : निजी अस्पतालों के हाथ खड़ा करने के बाद सरकारी अस्पताल के चिकित्सकों ने ली चुनौती

बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ईएनटी विभाग को मिली सफलता
विभागाध्यक्ष डॉ गणेश चंद्र गायन के नेतृत्व में घंटों चला यह ऑपरेशन
बर्दवान : बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ईएनटी विभाग के चिकित्सकों ने जटिल ऑपरेशन को सफल करते हुए मरीज के शरीर से एक किलो का ट्यूमर निकाला. चिकित्सकों के अनुसार ऑपरेशन के समय मरीज के खून में होमोग्लोबिन छह था. ऑपरेशन के समय तीन लिटर रक्त निकला. ऑपरेशन के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है. चिकित्सक डॉ ऋतम राय ने कहा कि महिला मरीज को गले में ट्यूमर था. दाखिल होते समय उसके रक्त का होमोग्लोबिन चार था. ऑपरेशन के दौरान छह यूनिट रक्त चढ़ाया गया.
मालदा जिले के हबीबपुर थाना अंतर्गत बिजल गांव की निवासी को सात साल पहले गले में छोटा ट्यूमर हुआ, इसके बाद उसकी शादी हुई. ट्यूमर के कारण दर्द होता था. इसी कारण उसका पति उसे छोड़ गया. उसने मालदा के विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराया. ऑपरेशन जटिल होने के कारण किसी भी चिकित्सक ने रिस्क नहीं लिया.
इसके बाद वह आउसग्राम स्वास्थ्य केंद्र में गई और वहां से उसे बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया. ऑपरेशन से पहले उसे छह यूनिट रक्त चढ़ाया गया. ईएनटी विभाग के अध्यक्ष डॉ गणेश चंद्र गायन के नेतृत्व में डॉ ऋतम राय, डॉ असीम सरकार, डॉ श्रीजीत सुर, डॉ देवारती, एनास्थेसिष्ट जयंत चक्रवर्ती और सोमैन मंडल आदि ने ऑपरेशन किया. मरीज के स्वस्थ रहने पर परिजनों ने मेडिकल टीम के प्रति आभार जताया.

Next Article

Exit mobile version