10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक लाख रुपया चंदा नहीं देने पर किया हमला, तीन घायल

घायलों में एक प्राइवेट ट्यूटर भी शामिल, दो का चल रहा अस्पतालों में इलाज मालदा : काली पूजा के लिये एक लाख रुपये चंदा नहीं देने पर क्लब के सदस्यों ने हमलाकर तीन लोगों को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. सोमवार की रात को यह घटना गाजोल थानांतर्गत चाकनगर ग्राम पंचायत के डोबाखाकसन इलाके […]

घायलों में एक प्राइवेट ट्यूटर भी शामिल, दो का चल रहा अस्पतालों में इलाज

मालदा : काली पूजा के लिये एक लाख रुपये चंदा नहीं देने पर क्लब के सदस्यों ने हमलाकर तीन लोगों को गंभीर रुप से जख्मी कर दिया. सोमवार की रात को यह घटना गाजोल थानांतर्गत चाकनगर ग्राम पंचायत के डोबाखाकसन इलाके में हुई है. इनमें से एक घायल और प्राइवेट ट्यूटर कार्तिक मंडल (35) का इलाज मालदा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है जबकि दूसरे घायल निर्मल मंडल (32) का इलाज गाजोल ग्रामीण अस्पताल में चल रहा है. पीड़ितों के परिवारवालों ने हमले के मुख्य आरोपी रंजीत मंडल समेत उनके दलबल के खिलाफ गाजोल थाने में शिकायत दर्ज करायी है जिसके बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है.

पीड़ितों के एक रिश्तेदार और प्रत्यक्षदर्शी विधानचंद्र राय ने पुलिस को बताया है कि पिछली रात को स्थानीय एक मखाना व्यवसायी की मालवाही लॉरी को रास्ते में रोककर उसके चालक से क्लब वालों ने एक लाख रुपये बतौर चंदा मांगा. चंदे की रकम देने में असमर्थता जताने पर रंजीत मंडल और उसके सहयोगियों ने लॉरी को रोक दिया. उसके बाद व्यवसायी ने अपने पड़ोसी कार्तिक मंडल और निर्मल मंडल से मदद मांगी. ये लोग अपने एक अन्य साथी को लेकर क्लब में गये और चंदे की इतनी बड़ी रकम मांगने का प्रतिवाद किया. उसके बाद ही रंजीत मंडल के नेतृत्व में 25-30 लोगों ने उन पर बांस, लाठी से मारपीट शुरु कर दी.

इस दौरान पीड़ितों के सिर फोड़ दिये गये. किसी तरह इन लोगों ने वहां से भागकर अपनी जान बचायी. आरोप है कि जब पीड़ितों को बचाने उनके परिवारवाले घटनास्थल पर गये तो उन्हें भी अपमानित किया. इसकी जानकारी मिलने पर गाजोल थाना पुलिस ने पीड़ितों को भीड़ से बचाकर उन्हें अस्पताल भिजवाने की व्यवस्था की.

गाजोल थाना पुलिस ने बताया कि काली पूजा का चंदा संग्रह को लेकर हमले की शिकायत दर्ज करायी गयी है. पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें