अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी व राईमाटांग चाय बागान बंद

शुक्रवार रात को ही प्रबंधन बागान बंद करने का नोटिस चस्पा कर हुआ फरार आक्रोशित श्रमिकों ने नीमती मोड़ इलाके में चार घंटे तक किया पथावरोध, विरोध प्रदर्शन कालचीनी : दीपावली से ठीक एक दिन पहले अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक स्थित बक्सा डुआर्स टी कंपनी का कालचीनी और राईमाटांग चाय बागान फिर से बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2019 2:22 AM

शुक्रवार रात को ही प्रबंधन बागान बंद करने का नोटिस चस्पा कर हुआ फरार

आक्रोशित श्रमिकों ने नीमती मोड़ इलाके में चार घंटे तक किया पथावरोध, विरोध प्रदर्शन
कालचीनी : दीपावली से ठीक एक दिन पहले अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक स्थित बक्सा डुआर्स टी कंपनी का कालचीनी और राईमाटांग चाय बागान फिर से बंद हो गया. जानकारी के अनुसार शनिवार को चाय बागान में श्रमिकों को वेतन देने का दिन था. बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह दोनों बागान के सभी श्रमिक जब काम पर पहुंचे, तो देखा कि बागान में कोई नहीं है.
श्रमिकों द्वारा पड़ताल करने पर पता चला कि बागान प्रबंधन शुक्रवार रात को ही बागान बंद करने का नोटिस चिपका कर फरार हो गया है. इसके बाद दोनों बागान के चाय श्रमिक आक्रोशित होकर कालचीनी स्थित नीमती मोड़ इलाके में पहुंच पथावरोध करने लगे. श्रमिकों ने टायर जलाकर चार घंटे तक विरोध-प्रदर्शन किया.
इसकी जानकारी मिलते ही कालचीनी बीडीओ भूषण शेरपा, कालचीनी थाना प्रभारी अभिषेक भट्टाचार्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और श्रमिकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन श्रमिकों का गुस्सा कम नहीं हुआ. श्रमिकों ने विरोध-प्रदर्शन जारी रखा.
कुछ देर पश्चात अलीपुरद्वार के सांसद जॉन बारला भी पहुंचे. उन्होंने श्रमिकों से कहा कि हम चाय बागान की समस्याओं को राज्यपाल के समक्ष रखेंगे. इस विषय पर सीटू के अलीपुरद्वार जिला नेता विकास महली ने बताया कि हमें ऐसा मालिक दोबारा नहीं चाहिए, जो बार-बार यहां के चाय श्रमिकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करे और बागान बंद कर चला जाये.
उन्होंने कहा इससे पहले भी मालिकों ने दुर्गा पूजा के दौरान बोनस व वेतन दिए बगैर बागान बंद कर दिया था. इस संबंध में तृणमूल चाय बागान मजदूर यूनियन संगठन की केंद्रीय कमेटी के सचिव असीम मजूमदार ने कहा कि अगर मालिक चाय बागान को ठीक से नहीं चला पा रहा है तो मालिक को बदलना पड़ेगा. पथावरोध व विरोध प्रदर्शन के पश्चात सभी श्रमिक मायूस होकर अपने-अपने घर लौट गये.

Next Article

Exit mobile version