profilePicture

वार्ड 19 की पार्षद मौसमी हाजरा को हुआ डेंगू, अस्पताल में भर्ती, मंत्री ने की मुलाकात

गौतम देव व मेयर परिषद सदस्य शंकर घोष के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेजप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलीमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2019 1:37 AM

गौतम देव व मेयर परिषद सदस्य शंकर घोष के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज

सिलीगुड़ी : शहर में डेंगू के फैलते प्रकोप को लेकर पर्यटन मंत्री गौतम देव व मेयर परिषद सदस्य शंकर घोष के बीच एक बार फिर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. दोनों एक दूसरे को सिलीगुड़ी में डेंगू फैलने का जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. बुधवार को मंत्री गौतम देव खालपाड़ा के एसपी मुखर्जी रोड के एक नर्सिंग होम में 19 नंबर वार्ड के पार्षद डेंगू पीड़ित मौसमी हाजरा से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने डेंगू फैलने के लिए नगर निगम को पूरी तरह जवाबदेह करार दिया.
बताया जा रहा है कि अंदमान घूमने के दौरान पार्षद मौसमी हाजरा की तबीयत बिगड़ गई थी. वे पिछले कई दिनों से डेंगू की समस्या को लेकर नर्सिंग होम में भर्ती है. मौसमी से मुलाकात के बात मंत्री गौतम देव ने बताया कि उनका एनएस-1 रिपोर्ट भी पॉजीटिव आया है. मैक एलाइजा रिपोर्ट अभी नहीं आयी है. हालांकि धीरे-धीरे उनकी सेहत में सुधार हो रहा है.
मंत्री गौतम देव ने नगर निगम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे अपने मैन पावर का इस्तेमाल ठीक से नहीं कर रहे हैं. सिलीगुड़ी में साफ सफाई भी ठीक से नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि दिन प्रतिदिन हाइ ड्रेन पर दुकानों का निर्माण हो रहा है. लेकिन नगर निगम चुप्पी साधी बैठी है. मंत्री ने कहा कि एसएमसी को राज्य सरकार की ओर से 7 करोड़ 89 लाख रुपये के मशीन भी मुहैया कराई गई है. जीसीबी तथा अन्य गाड़ियों के लिए वे कई बार गैरेज बनवाने की बात कह चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उन मशीनों का रख रखाव भी एसएमसी ठीक से नहीं कर पा रही है.
मेयर के चीन दौरे पर मंत्री ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इस वक्त उनकी सबसे ज्यादा जरूरत सिलीगुड़ी को है, लेकिन मेयर, महकमा परिषद के सभाधिपति, एसएमसी के चेयरमैन तथा मेयर पारिषद के सदस्यों के साथ चीन की सैर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेयर तो हर छोटी-छोटी बातों को लेकर पत्र लिखते रहते हैं. अगर वह सिलीगुड़ी के लिए इतना काम कर रहे हैं तो वे इस पर श्वेत पत्र क्यों नहीं जारी करते हैं?
दूसरी ओर एसएमसी के स्वास्थ्य विभाग के एमएमआईसी शंकर घोष ने बताया कि डेंगू राजनीति करने की जगह नहीं है. उन्होंने बताया कि डेंगू को लेकर राज्य सरकार की ओर से एसएमसी को 14 लाख रुपये मिला है.
इसके अलावे सिलीगुड़ी में 1 से लेकर 47 नंबर वार्ड तक 1 हजार किलोमीटर के ड्रेनों का जाल फैला है. इस परिस्थिति में भी एसएमसी अपना काम बखूबी कर रही है. उन्होंने बताया कि राज्य के अन्य शहरों की तुलान में सिलीगुड़ी में डेंगू काफी हद तक नियंत्रण में है. मंत्री द्वारा मेयर के चीन दौरे पर खवाल खड़ा करने के प्रश्न पर शंकर घोष ने बताया कि मेयर चीन गये हैं.
मेयर की अनुपस्थिति में भी नगर निगम अपने दायित्वों का पालन कर रही है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भी नवान्न में बैठी हैं. आसपास के जिलों में मौतें हो रही है. इसका मतलब यह तो नहीं कि इन मौतों का जिम्मेदार मुख्यमंत्री को ठहराया जाये? उन्होंने बताया कि 2, 3, 19, 21 तथा 42 नंबर वार्ड में डेंगू का प्रकोप देखा जा रहा है. इसके अलावे 5 नंबर वार्ड से भी कुछ मामले सामने आये हैं. उन्होंने बताया कि 5 नंबर वार्ड पर खास नजर बनाये रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा बोरो को निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version