7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छठ महापर्व : घर लौटने की बेताबी, हलकान हो रहे यात्री

बिहार बस स्टैंड से खुलने वाली बसों में उमड़ रही भीड़, सीटों के लिए मारामारी पांच-छह दिनों पहले से ही शुरू हो गयी थी अग्रिम बुकिंग सिलीगुड़ी समेत डुआर्स, सिक्किम, असम से भी बड़ी संख्या में घर लौट रहे श्रद्धालु सिलीगुड़ी : सूर्योपासना का महापर्व छठ बिहार व उत्तर प्रदेश हिंदी भाषी बहुल क्षेत्र का […]

बिहार बस स्टैंड से खुलने वाली बसों में उमड़ रही भीड़, सीटों के लिए मारामारी

पांच-छह दिनों पहले से ही शुरू हो गयी थी अग्रिम बुकिंग
सिलीगुड़ी समेत डुआर्स, सिक्किम, असम से भी बड़ी संख्या में घर लौट रहे श्रद्धालु
सिलीगुड़ी : सूर्योपासना का महापर्व छठ बिहार व उत्तर प्रदेश हिंदी भाषी बहुल क्षेत्र का सबसे प्रमुख त्योहार है. देश-दुनिया के साथ ही सिलीगुड़ी व उत्तर बंगाल समेत पूरे पूर्वोत्तर राज्यों सिक्किम, असम व पड़ोसी देश नेपाल-भूटान में भारी संख्या में बिहार से जुड़े लोग रहते हैं. छठ के दौरान अधिकांश लोग बिहार अपने घर लौटकर पूरे परिवार के साथ पूजा में शामिल होते हैं. यहीं वजह है कि छठ पूजा के कई रोज पहले से ही बिहार लौटने के लिए बस-ट्रेनों में भीड़ उमड़ने लगती है. सिलीगुड़ी रहनेवाले हो या फिर पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्यों व सिक्किम-भूटान में रहनेवाले, सबों को सिलीगुड़ी से ही होकर बिहार लौटना पड़ता है.
छठ पूजा के दौरान बस-ट्रेन में सीट रिजर्व कराने व टिकट बुकिंग कराने के लिए मारामारी जैसी वाली नौबत आ जाती है. यहां उल्लेखनीय है कि सिलीगुड़ी से बिहार के प्राय: सभी शहर, कस्बों पटना, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, छपरा, सीवान, बेगूसराय, गया, मोकामा, हाजीपुर, मशरख, समस्तीपुर, बक्सर, भागलपुर, दरभंगा, खगड़िया, कटिहार, पुर्णिया आदि जगहों के लिए नियमित बस का परिचालन होता है. इसके अलावा झारखंड की राजधानी रांची, हजारीबाग और धनबाद के लिए भी यहां से बसें खुलती हैं.सिलीगुड़ी जंक्शन व तेनजिंग नोर्गे बस टर्मिनल्स के पास हिलकार्ट रोड स्थित बिहार बस स्टैंड में घर लौटने के लिए तीन-चार दिनों से ही यात्री की भारी भीड़ उमड़ रही है.
कई यात्री पांच-छह दिनों पहले ही ट्रेन की तरह बस में भी अग्रिम बुकिंग करवाकर घर लौट रहे हैं, तो कई यात्री हाथोंहाथ टिकट कटवाने के लिए काउंटर-काउंटर घूम-घूम कर परेशान भी हो रहे हैं. ऐसे यात्री दलाल चक्रों के फेर में पड़ कर मुनासिब भाड़ा से कहीं अधिक बस भाड़ा देने को भी मजबूर हो रहे हैं. सिलीगुड़ी से बिहार रूट की ओर जानेवाली बसे दिन के तकरीबन तीन बजे से रवाना होने लगती है. लेकिन टिकट के लिए यात्री अपने पूरे परिवार के साथ सुबह से ही बस काउंटरों के सामने उमड़ने लगते हैं.
नेपाल-भूटान रूट पर सवारी कार चलाने का काम करनेवाले जयगांव रहनेवाले अजय प्रसाद धनबाद जाने के लिए सिलीगुड़ी 11 बजे ही पहुंच गये. उन्होंने कहा कि कभी यह काउंटर कभी वह काउंटर घूर-घूर कर काफी परेशान हुए. बाद में किसी तरह एक एजेंट के मार्फत बस में सीट मिली, वह भी सामान्य भाड़ा से काफी अधिक रूपये देकर. अपनी धर्मपत्नी के साथ बिहार जानेवाले एक अन्य यात्री जयगांव निवासी टी शर्मा ने कहा कि उन्होंने सिलीगुड़ी में रहनेवाले एक रिश्तेदार को बोलकर पहले ही बस में अग्रिम बुकिंग करवा दी थी, इस वजह से उन्हें टिकट व सीट के लिए मारामारी नहीं करनी पड़ी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel