जलपाईगुड़ी में सुरक्षा को लेकर वनकर्मी संगठन ने लगायी गुहार
वन्य प्राणी स्क्वाडों के बुनियादी ढांचे में सुधार समेत सौंपा 11 सूत्री मांगों के समर्थन में सौंपा ज्ञापनप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant […]
वन्य प्राणी स्क्वाडों के बुनियादी ढांचे में सुधार समेत सौंपा 11 सूत्री मांगों के समर्थन में सौंपा ज्ञापन
जलपाईगुड़ी : जिले के वन्य प्राणी स्क्वाडों में शामिल वनकर्मियों पर आये दिन ड्यूटी के दौरान हमलों को लेकर कर्मचारी संगठन ने चिंता जतायी है. तृणमूल समर्थित पश्चिमबंग राज्य सरकारी कर्मचारी फेडरेशन की जलपाईगुड़ी जिला विंग के पक्ष से सुरक्षा और बुनियादी सुविधाओं में सुधार समेत 11 सूत्री ज्ञापन सौंपा गया. मंगलवार को प्रतिनिधिदल ने अरण्य भवन में गोरुमारा वन्य प्राणी डिवीजन की डीएफओ निशा गोस्वामी को स्मारपत्र सौंपा गया.
इस बारे में डीएफओ ने बताया कि रेड बैंक चाय बागान में जंगल की सफाई को लेकर वह जिला प्रशासन से बात करेंगी. वहीं, बाकी मांगों को लेकर शीर्ष अधिकारियों को जानकारी देंगी. संगठन के जिलाध्यक्ष प्रवीर भट्टाचार्य ने बताया कि हाल ही में रामसाई रेंज कार्यालय में वनकर्मियों पर हमला किया गया था. वनकर्मियों के क्वार्टर क्षतिग्रस्त किये गये. लेकिन जानकारी रहने के बावजूद अधिकारी करीब 20 घंटा देर से पहुंचे.
यहां तक कि बिन्नगुड़ी में हमले से पीड़ित वनकर्मियों से अधिकारियों ने बात तक नहीं की. ज्ञापन में बाबा आदम के जमाने की बंदूक की जगह आधुनिक आग्नेयास्त्र देने और प्रत्येक स्क्वाड में छह कर्मियों के साथ तीन शिफ्टों में ड्यूटी देनी होगी. रामसाई रेंज को अविलंब लाटागुड़ी रेंज में विलय करना होगा. इनके अलावा वनकर्मियों की संख्या बढ़ाने, एक से अधिक शिफ्ट में काम कराना नहीं चलेगा, ताजे पटाखे देने होंगे.