100 रुपये के नोट का स्कैन कर कलर प्रिंट निकाला, पहुंच गये मोमो खरीदने
आरोपी दोनों युवक गिरफ्तार भक्तिनगर थाना की पुलिस ने समर नगर इलाके के एक मोबाइल दुकान में की छापेमारी दुकान से जेरॉक्स व प्रिंट मशीन जब्त सिलीगुड़ी : अभी तक आपने जाली नोट के कारोबार के बारे में सुना होगा. खासकर उत्तर बंगाल के सीमांत जिले मालदा, उत्तर दिनाजपुर और अन्य जगहों पर जाली नोट […]
आरोपी दोनों युवक गिरफ्तार
भक्तिनगर थाना की पुलिस ने समर नगर इलाके के एक मोबाइल दुकान में की छापेमारी
दुकान से जेरॉक्स व प्रिंट मशीन जब्त
सिलीगुड़ी : अभी तक आपने जाली नोट के कारोबार के बारे में सुना होगा. खासकर उत्तर बंगाल के सीमांत जिले मालदा, उत्तर दिनाजपुर और अन्य जगहों पर जाली नोट बरामद होने की खबर मिलती रहती है, लेकिन शहर में कलर स्कैनर और जेरॉक्स मशीन की मदद से नकली नोट बनाने के हैरतअंगेज मामले का खुलासा हुआ है. सोमवार रात को भक्तिनगर थाने की पुलिस ने समर नगर इलाके के एक मोबाइल दुकान में छापेमारी कर जाली नोट बनाने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया.
जबकि दो अन्य युवक वहां से फरार हो गये. पुलिस ने मोबाइल दुकान से स्कैनर और जेरॉक्स मशीन भी बरामद किया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 100 रुपये के नोट का जेरॉक्स व प्रिंट कर आरोपी युवक मोमो खरीदने गया था. वहीं आरोपी युवकों के परिजनों का कहना है कि उसे फंसाया गया है. परिजनों के मुताबिक इलाके के अन्य कुछ युवक इस गिरोह में शामिल हैं.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक समर नगर इलाके के एक मोबाइल दुकान की आड़ में जाली नोट बनाने का कारोबार होता था. बताया जा रहा है कि सोमवार रात को एक युवक 100 रुपये का जाली नोट लेकर मोमो खाने गया. उसने काफी चालाकी से दुकानदार को नोट देकर मोमो लेकर चलता बना. इसके थोड़ी देर बाद दूसरा युवक पांच सौ नोट का खुदरा कराने वहां पहुंचा. लेकिन दुकानदार ने उक्त नक्ली नोट को पहचान लिया.
इसको लेकर दुकानदार समेत आसपास के लोगों से युवक का विवाद शुरू हो गया. तब इलाके के लोगों ने ही उस मोबाइल दुकान में धावा बोल दिया. गुस्साये लोगों को आता देख दो युवक दुकान छोड़कर वहां से फरार हो गये. इस मामले में पुलिस ने अभिजीत चौधरी तथा सुमंत राय को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जाली नोट बनाने वाले स्कैनर और प्रिंटर को भी जब्त किया. पुलिस द्वारा की पूछताछ में दोनों युवकों ने नकली नोट बनाने की बात को स्वीकार किया. मंगलवार दोनों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया.