30.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी बार कांड में एक और गिरफ्तार

जलपाईगुड़ी : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष द्वारा प्रदान प्रमाणपत्र लेकर नकली आधारकार्ड बनाने के आरोप में पुलिस ने रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जलपाईगुड़ी जिला पुलिस की विशेष टीम ने रवि कुमार को पश्चिम मेदिनीपुर से गिरफ्तार कर लायी. उसपर जलपाईगुड़ी बार कांड में गिरफ्तार पुष्पा राय के लिए नकली आधार कार्ड बनवाने […]

जलपाईगुड़ी : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष द्वारा प्रदान प्रमाणपत्र लेकर नकली आधारकार्ड बनाने के आरोप में पुलिस ने रवि कुमार को गिरफ्तार कर लिया. जलपाईगुड़ी जिला पुलिस की विशेष टीम ने रवि कुमार को पश्चिम मेदिनीपुर से गिरफ्तार कर लायी. उसपर जलपाईगुड़ी बार कांड में गिरफ्तार पुष्पा राय के लिए नकली आधार कार्ड बनवाने का आरोप है. बुधवार को रवि कुमार को अदालत में पेश कर 7 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया है.

उल्लेखनीय है कि 16 जुलाई को जलपाईगुड़ी थाना संलग्न एक बार में अभियान चलाकर पुलिस ने कर्मचारी सहित 28 महिला व पुरुष को गिरफ्तार किया था. इस बार पर मानव तस्करी का आरोप था. बाद में छानबीन के दौरान बार मालिक के पति धरम पासवान सहित और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया.
इनमें सौमेन बाइन व उसकी पत्नी पुष्पा राय शामिल थी. फिलहाल धरम पासवान के अलावे सभी को जमानत मिल चुकी है. पुष्पा राय की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को पता चला की वह बांग्लादेशी नागरिक है.
पुष्पा राय के बांग्लादेशी कागजात के साथ ही पुलिस को उसका भारतीय आधार कार्ड भी मिला. पुलिस का दावा है कि यह आधार कार्ड फर्जी है. इसकी छानबीन के दौरान पुलिस को रवि कुमार के बारे में पता चला. उसके फोन नंबर को ट्रैक करके पुलिस ने मंगलवार को उसे पश्चिम मेदिनीपुर के कोतवाली थाना अंतर्गत धरमा इलाके से गिरफ्तार किया.
अदालत जाते समय रवि कुमार ने पत्रकारों को बताया कि वह पश्चिम मेदिनीपुर जिले के भाजपा स्पोर्ट्स एंड क्लब सेल का कन्वेनर है. उसने बताया कि खड़गपुर में दिलीप घोष द्वारा प्रदान एक रेसिडेंसियल सर्टिफेकेट को लेकर उसे झूठे मामले में फंसाया जा रहा है. पुष्पा राय के पति सौमेन बाइन पश्चिम मेदिनीपुर का निवासी है.
उसके साथ परिचय रहने के कारण पुष्पा राय के लिए दिलीप घोष के लिए रेसिडेंसीयल सर्टिफिकेट दिलाया था. पुलिस का दावा है कि पुष्पा राय के आधार कार्ड बनाने में रवि कुमार ने मदद की थी.जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मोदी ने कहा कि बार कांड में आरोपी पुष्पा राय को नकली आधार कार्ड बनाने में मदद के आरोप में रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels