तस्करी को ले जायी जा रहीं 57 गायें बरामद, तीन गिरफ्तार
बिहार से कूचबिहार होते हुए बांग्लादेश जाने के फिराक में थे जलपाईगुड़ी : बिहार से कूचबिहार होते हुए बांग्लादेश में तस्करी करने से पहले जलपाईगुड़ी के गोशालामोड़ कोतवाली थाना पुलिस ने 57 गायों को पकड़ा. घटना में अवैध तौर पर गाय तस्करी के आरोप पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीन ट्रक भी […]
बिहार से कूचबिहार होते हुए बांग्लादेश जाने के फिराक में थे
जलपाईगुड़ी : बिहार से कूचबिहार होते हुए बांग्लादेश में तस्करी करने से पहले जलपाईगुड़ी के गोशालामोड़ कोतवाली थाना पुलिस ने 57 गायों को पकड़ा. घटना में अवैध तौर पर गाय तस्करी के आरोप पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. तीन ट्रक भी जब्त किये गये हैं. गिरफ्तार तीनों को शनिवार को अदालत में पेश किया जायेगा.
जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना पुलिस गुप्त सूत्रों से खबर पाकर गोशालामोड़ इलाके में छापा मारा. जहां से पुलिस ने तीन ट्रक समेत कुल 57 गायों को जब्त किया. तीनों ट्रक चालकों के पास गायों को ले जाने के लिए कोई वैध कागज नहीं मिला. पुलिस ने अवैध तौर पर गाय तस्करी के आरोप पर चालकों को गिरफ्तार कर लिया.
वर्तमान में गायों को जलपाईगुड़ी डांगापाड़ा के एक मैदान में खुले आसमान के नीचे रखा गया है. गिरफ्तार तीनों ट्रक चालकों के नाम अबु तालेब (30), अनारुल हक (31), तफाजुल हक (28) है. इन सभी का घर उत्तर दिनाजपुर जिले के करणदिघी इलाके में बताया गया है.