17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10वीं ऑल इंडिया रेलवे तीरंदाजी चैंपियनशिप का समापन

चित्तरंजन : चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के इंडोर स्टेडियम के समीप नये तीरंदाजी रेंज परिसर में शनिवार को 10वां ऑल इंडिया रेलवे तीरंदाजी (महिला और पुरुष) चैम्पियनशिप 2019-20 का समापन पुरस्कार और पारितोषिक वितरण के साथ हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक, चिरेका एवं सम्मानित अतिथि सुनीता मिश्रा, अध्यक्षा, महिला कल्याण […]

चित्तरंजन : चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) के इंडोर स्टेडियम के समीप नये तीरंदाजी रेंज परिसर में शनिवार को 10वां ऑल इंडिया रेलवे तीरंदाजी (महिला और पुरुष) चैम्पियनशिप 2019-20 का समापन पुरस्कार और पारितोषिक वितरण के साथ हुआ. इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक, चिरेका एवं सम्मानित अतिथि सुनीता मिश्रा, अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया.

चिरेका स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 7 से 9 नवंबर तक चलने वाले इस तीन दिवसीय तीरंदाजी खेल समागम में देश भर के 11 रेलवे जोन के 47 राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के महिला और पुरुष खिलाड़ी ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर बोलते हुए श्री प्रवीण कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक, चिरेका ने कहा कि तीरंदाजों ने अपने खेल प्रतिभा के बल पर बेहतरीन प्रदर्शन किया, इसी बुलंद हौसलें के साथ वे आगे भी जीत का परचम लहराते हुए देश का नाम रौशन करें ,मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है.

महाप्रबंधक महोदय ने चिरेका खेलकूद संगठन को भी प्रतियोगिता के शानदार सफलता के लिए बधाई दी. इस अवसर पर राम प्रकाश, अध्यक्ष, चिरेका खेल कूद संगठन एवं पीसीईई सहित अन्य अधिकारी, खेल प्रेमी और बड़ी संख्या में प्रतिभागी भी मौजूद थे. इससे पूर्व देश के विभिन्न हिस्से से आये तीरंदाजों ने अतिथियों के समक्ष अपने खेल प्रतिभा का हुनर दिखाया.

इस प्रतियोगिता में पुरुष रिकर्व प्रतिस्पर्धा में पूर्व रेलवे के मगल सिंह चम्पिया , प्रथम, चिरेका के कपिल, द्वितीय और एनएफआर के धनी राम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. महिला रिकर्व प्रतिस्पर्धा में पूर्व रेलवे की एल बोम्बायला देवी, प्रथम; एसईसीआर की रिमिल बिरुल्ली, द्वितीय और एनएफआर की सीता रानी टुडू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं, पुरुष कम्पाउंड प्रतिस्पर्धा में पूर्व रेलवे के वाय चरण रेड्डी ,प्रथम, एससीआर के सुणेन्दु रॉय ने द्वितीय और एनएफआर के प्रवाशन नाथ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

महिला कम्पाउंड प्रतिस्पर्धा में एससीआर की तृषा देब, प्रथम; एससीआर की मधुमिता कुमारी, द्वितीय और पूर्व रेलवे की परवीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इसके साथ-साथ रिकर्व मिक्स्ड केटेगरी में पूर्व रेलवे को स्वर्ण पदक, एनएफआर को रजत और चिरेका को कांस्य पदक प्राप्त हुआ. रिकर्व पुरुष व्यक्तिगत श्रेणी में राहुल बनर्जी, पूर्व रेलवे, प्रथम, धनीराम बसुमतारी/एनएफआर, दितीय; मगल सिंह चम्पिया, पूर्व रेलवे/तृतीय स्थान पर आये.

रिकर्व महिलाओं में व्यक्तिगत श्रेणी में श्रीमती एल बोम्बायला देवी, पूर्व रेलवे/प्रथम; रिमिल बिरुल्ली, एस.ई सी.आर/दितीय; मोनिका, चिरेका/तृतीय स्थान पर रही. कंपाउंड पुरुष व्यक्तिगत श्रेणी में सुणेंदु रॉय,एसईसीआर/प्रथम; वाय. चरण रेड्डी, पूर्व रेलवे/द्वितीय,प्रवाशन नाथ/एन.एफ.आर, तृतीय स्थान पर आये. कंपाउंड महिला व्यक्तिगत श्रेणी में मधुमिता, एससीआर/ प्रथम; तृषा देब, एससीआर/द्वितीय; निधि शर्मा, पूर्व रेलवे/तृतीय स्थान पर रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें