20 प्रतिशत बोनस दिलाने में विनय तामांग व अनित थापा की अहम भूमिका
कर्सियांग : गोजमुमो कर्सियांग महकमा कमेटी के प्रचार-प्रसार सचिव दया देवान ने कहा है कि दार्जिलिंग पहाड़ के राजनीतिक इतिहास में चाय बागानों में कार्यरत श्रमिकों के हित में आमरण अनशन में बैठकर श्रमिकों की मांग पूर्ण करने वाला प्रथम पार्टी गोजमुमो (विनय गुट) है.
उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र के चाय बागानों में कार्यरत श्रमिकों को 20 प्रतिशत बोनस देने की मांग में गोजमुमो केन्द्रीय कमेटी अध्यक्ष विनय तामांग विगत 6 अक्टूबर से आमरण अनशन में बैठे थे. फलस्वरूप 11 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल सरकार के निर्देशन में कोलकाता सचिवालय में मालिकवर्ग, पहाड़ के ट्रेड यूनियनों के बीच श्रम मंत्री मलय घटक की उपस्थिति में आयोजित सभा में 20 प्रतिशत बोनस देने की मांग पर सहमति बनी थी. सभा में बनी सहमति के आधार पर 12 प्रतिशत बोनस तत्काल देने व 8 प्रतिशत बोनस नवंबर महीने में संपन्न सभा के बाद देने का निर्णय लिया गया था.
इसी के अनुरूप शुक्रवार को कोलकाता में संपन्न सभा के निर्णय अनुसार चाय बागानों में कार्यरत श्रमिकों का बकाया 8 प्रतिशत बोनस 22 दिसंबर -2019 तक दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस समझौता से गोजमुमो पार्टी को बड़ी ऊर्जा प्राप्त हुई है. श्रमिकों को 20 प्रतिशत बोनस दिलाने का संपूर्ण श्रेय गोजमुमो पार्टी सहित केन्द्रीय कमेटी अध्यक्ष विनय तामांग को जाता है.
उन्होंने यह भी कहा कि विनय तामांग व अनित थापा द्वारा दृढ़ संकल्प लेकर श्रमिकों के हित में घोषणा किये गये राजनैतिक कार्यक्रम के प्रति मालिक पक्ष ने कथित तौर पर नेताओं व श्रमिकों को घुटने टिकाने के लिए परिकल्पित राजनैतिक षड़यंत्र किया था. परंतु श्रमिकों की एकता व नेताओं के दृढ़ संकल्प से पूर्ण रूपसे विफल हो गया. उन्होंने श्रमिकों के हित में गोजमुमो पार्टी को साथ देकर आवाज को बुलंद करनेवाले दार्जिलिंग पहाड़ी क्षेत्र के विपक्षी पार्टियों के नेताओं के प्रति भी आभार जताया है.