तेज रफ्तार कार के धक्के से दो युवक घायल
नागराकाटा : तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना नागराकाटा ब्लॉक स्थित लुकसान 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार शाम की है. एक तेज रफ्तार वाहन लुकसान कालिखोला सशस्त्र सीमा बल के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के किनारे खड़े दो युवकों को धक्का मार दिया. स्थानीय सूत्रों से […]
नागराकाटा : तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से दो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना नागराकाटा ब्लॉक स्थित लुकसान 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार शाम की है. एक तेज रफ्तार वाहन लुकसान कालिखोला सशस्त्र सीमा बल के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के किनारे खड़े दो युवकों को धक्का मार दिया.
स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बानारहाट की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने दोनों युवकों को जोरदार धक्का मार दिया. हादसे के बाद दोनों युवक लहूलुहान अवस्था में गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल युवक बाबूराम छेत्री लुकसान कालिखोला निवासी है, जबकि दूसरा युवक प्रदीप रॉय लुकसान कालिखोला में एक ग्रिल फैक्ट्री में काम करता है. बाबूराम छेत्री दिव्यांग होने के कारण उसका एक हाथ और एक पैर पहले से नहीं चलता है. आज दुर्घटना में उसका दूसरा पैर भी टूट चुका है.