हल्दीबाड़ी चाय बागान में मिले दो तेंदुआ शावक

धूपगुड़ी : ब्लॉक अंतर्गत हल्दीबाड़ी चाय बागान में तेंदुए के दो शावक मिले हैं. इसकी जानकारी इलाके में फैलते ही बागान के 25 नंबर सेक्शन में चायपत्ती तोड़ने का काम बंद कर दिया गया. सूचना मिलने पर बिन्नागुड़ी रेंज के वनकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शावकों को अपने पर्यवेक्षण में रखा है. उम्मीद की जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2019 1:16 AM

धूपगुड़ी : ब्लॉक अंतर्गत हल्दीबाड़ी चाय बागान में तेंदुए के दो शावक मिले हैं. इसकी जानकारी इलाके में फैलते ही बागान के 25 नंबर सेक्शन में चायपत्ती तोड़ने का काम बंद कर दिया गया. सूचना मिलने पर बिन्नागुड़ी रेंज के वनकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शावकों को अपने पर्यवेक्षण में रखा है.

उम्मीद की जा रही है कि शाम होने पर मादा तेंदुआ आकर अपने शावकों को ले जायेगी. इसी भरोसे पर वनकर्मी वहां पहरा दे रहे हैं ताकि कोई शावकों को छुए नहीं. मान्यता है कि अगर शावकों को इंसान का स्पर्श लग जाता है तो उसे मादा स्वीकार नहीं करती है. इसी आशंका के साथ एहतियात बरती जा रही है.

स्थानीय एवं वन विभागीय सूत्र के अनुसार आज चाय बागान के 25 नंबर सेक्शन में जब श्रमिक चायपत्ती तोड़ रहे थे तभी नाले से किसी बच्चे की आवाज कान में आयी तो श्रमिकों ने जाकर देखा कि वहां दो शावक पड़े हैं. उसके बाद ही सूचना मिलने पर बिन्नागुड़ी रेंज के वनकर्मियों ने बागान पहुंचकर काम बंद करा दिया. श्रमिक भी वहां से हट गये.

बिन्नागुड़ी के रेंजर अर्घ्यदीप राय ने बताया कि तेंदुआ शावकों को पर्यवेक्षण में रखा गया है. एहतियात बरती जा रही है कि कोई शावकों को स्पर्श न करे. कारण कि अगर कोई मनुष्य उनका स्पर्श कर लेता है तो मादा उन्हें स्वीकार नहीं करती है. इसलिये वहां पहरा दिया जा रहा है. उम्मीद की जाती है कि शाम होते ही मादा तेंदुआ पहुंचकर अपने शावकों को ले जायेगी.

Next Article

Exit mobile version