कूचबिहार : रासमेला में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आगमन हो रहा है. यह जानकर मेले के व्यवसायियों में खुशी की लहर है. खासतौर पर बांग्लादेश के व्यवसायी दीदी की एक झलक पाने के लिये बेताब हैं. अवसर मिले तो ये लोग दीदी को उपहार भी देना चाहेंगे.
Advertisement
कूचबिहार : दीदी के इंतजार में बांग्लादेशी व्यवसायी
कूचबिहार : रासमेला में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का आगमन हो रहा है. यह जानकर मेले के व्यवसायियों में खुशी की लहर है. खासतौर पर बांग्लादेश के व्यवसायी दीदी की एक झलक पाने के लिये बेताब हैं. अवसर मिले तो ये लोग दीदी को उपहार भी देना चाहेंगे. बांग्लादेशी व्यवसायी तारिकुल इस्लाम ने बताया कि वह […]
बांग्लादेशी व्यवसायी तारिकुल इस्लाम ने बताया कि वह पिछले कई साल से रासमेले में आकर बांग्लादेश में बने साड़ी, लुंगी, खजूर का गुड़ और इलिश मछली बेचते हैं. यह सुनकर उत्सुकता बढ़ गयी है कि सीएम रासमेले में आ रहीं हैं. इस खबर से वे सभी बेहद खुश हैं. उनका दीदार पाने के लिये इंतजार में हैं.
वह दीदी को बांग्लादेश में बनी ढाकाई मसलीन जामदानी साड़ी उपहार में देंगे. उन्हें बांग्लादेश में तैयार खजूर का गुड़ भी देना चाहते हैं. ये उपहार लेती हैं तो धन्य हो जायेंगे. उल्लेखनीय है कि रासमेले में पिछले कई साल से बांग्लादेशी व्यवसायी आ रहे हैं. बाजार बांग्लादेश के नाम से मेला परिसर का एक हिस्सा ही इनके लिये छोड़ा गया है. यहां बांग्लादेश में बने व तैयार सामान बिकते हैं.
सूत्र के अनुसार कूचबिहार नगरपालिका संचालित इस मेले में इस बार करीब चार हजार से अधिक दुकानें लगी हैं. नगरपालिका चेयरमैन भूषण सिंह ने बताया कि बांग्लादेश के व्यवसायियों ने दीदी को उपहार देने की सोच रहे हैं. इस बारे में आवेदन मिलने पर उन्होंने पुलिस प्रशासन को जानकारी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement