केंद्र सरकार से 11 जनजाति के मुद्दे सुलझाने की मांग
कालिम्पोंग : खस जनजाति संघ कालिम्पोंग जिले की एक सभा रविवार को 9 माइल स्थित भारतीय कामी उन्नयन परिसद के कार्यालय में हुई. संघ के वरिष्ठ सदस्य योगेंद्र खडका की अध्यक्षता में हुई. इस सभा में जिला समिति का पुर्नगठन हुआ. जिसमें केंद्रीय समिति के सचिव सचिन छेत्री, कोषाध्यक्ष सागर राज छेत्री समेत कालिम्पोंग जिला […]
कालिम्पोंग : खस जनजाति संघ कालिम्पोंग जिले की एक सभा रविवार को 9 माइल स्थित भारतीय कामी उन्नयन परिसद के कार्यालय में हुई. संघ के वरिष्ठ सदस्य योगेंद्र खडका की अध्यक्षता में हुई.
इस सभा में जिला समिति का पुर्नगठन हुआ. जिसमें केंद्रीय समिति के सचिव सचिन छेत्री, कोषाध्यक्ष सागर राज छेत्री समेत कालिम्पोंग जिला समिति के अध्यक्ष बिमल छेत्री, उपाध्यक्ष निजेश छेत्री, सचिव राजू छेत्री, समाजसेवी शोवा छेत्री एवं विभिन्न जगह से आये सदस्य की उपस्थित थे.
सभा में विशेष कर एक कुशल राजनीतिकज्ञ एवं एक शिक्षका ननिता गौतम, समाज सेवी तिलक बहादुर कार्की एवं बीर बहादुर कार्की को जिला समिति की तरफ से सम्मानित किया गया. वहीं केंद्रीय समिति के सदस्य की उपस्थिति में कालिम्पोंग जिला समिति का गठन किया गया.
जिसमें अध्यक्ष पद में योगेंद्र खडका, कार्यकारी अध्यक्ष बिमल छेत्री, कार्यकारी उपाध्यक्ष निजेश छेत्री, उपाध्यक्ष प्रतिभा कुमाई एवं ननिता गौतम , सचिव के पद में राजू छेत्री, कबिराज छेत्री, देऊराज खडका , यमुना छेत्री तो कोषाध्यक्ष पद में प्रणिता योल्मो एवं सावित्री छेत्री आदि का चयन हुआ.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए संघ के केंद्रीय समिति के सचिव सचिन छेत्री ने कहा कि केंद्र की सरकार ने 11 जनजाति के मुद्दे को पार लगाने के वादे पर आज तक 4 समितियों का किया है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला है. इस मुद्दे को शीतकालीन सत्र में पास करने की मांग हमने रखी है.