स्कूली छात्राओं ने की डेंगू रोकने की पहल

सिलीगुड़ी : डेंगू के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए स्कूली छात्राओं ने पहल शुरू कर दिया है. बुधवार को सिलीगुड़ी के बुद्ध भारती हाई स्कूल के लड़कियों ने संयुक्त रूप से मिलकर राह चलते लोगों को पर्चा देकर डेंगू के प्रति जागरूक किया. इसके साथ ही स्कूल के छात्राओं ने आसपास के लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2019 1:26 AM

सिलीगुड़ी : डेंगू के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए स्कूली छात्राओं ने पहल शुरू कर दिया है. बुधवार को सिलीगुड़ी के बुद्ध भारती हाई स्कूल के लड़कियों ने संयुक्त रूप से मिलकर राह चलते लोगों को पर्चा देकर डेंगू के प्रति जागरूक किया.

इसके साथ ही स्कूल के छात्राओं ने आसपास के लोगों के घरों में जाकर साफ-सफाई बरकरार रखने के साथ ही डेंगू से बचने के लिए मच्छरदानियों का प्रयोग करने की सलाह दी. छात्राओं के इस काम में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी उनका हैसला अफजाई किया.

दूसरी ओर सिलीगुड़ी नगर निगम के 4 नंबर वार्ड में भी डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए पहल शुरू कर दी है. नगर निगम के चार नंबर वार्ड पार्षद की पहल पर मच्छर मारने वाले तेल का स्प्रे करने के साथ धुआं भी छोड़ा गया.

Next Article

Exit mobile version