दलाल के हाथों बिकने से बची नेपाली महिला
खोरीबारी : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के 41वीं बटालियन अंतर्गत पानीटंकी बीओपी के जवानों ने एक महिला को दलाल के हाथ में बिकने से बचा लिया. एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 41वीं बटालियन के जवानों ने एक महिला को रिक्शा से नेपाल की ओर से भारत में प्रवेश करती दिखीं. उससे एसएसबी […]
खोरीबारी : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के 41वीं बटालियन अंतर्गत पानीटंकी बीओपी के जवानों ने एक महिला को दलाल के हाथ में बिकने से बचा लिया. एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 41वीं बटालियन के जवानों ने एक महिला को रिक्शा से नेपाल की ओर से भारत में प्रवेश करती दिखीं.
उससे एसएसबी के जवानों ने जब पूछताछ किया तो उसने बताया कि वह घरेलू आया के तौर पर काम करने के लिए कुवैत जा रही हैं. महिला के पास पासपोर्ट भी नहीं था. महिला को दलाल ने बताया था कि वह जब पानीटंकी बस स्टैंड पहुंचेगी तो उसे कोई रिसीव करेगा. उसके बाद उसे बागडोगरा हवाई अड्डे के रास्ते दिल्ली ले जायेगा. जहां से बाद में कुवैत भेज दिया जायेगा.
पूछताछ में महिला ने अपना अपना नाम राधा (28), बताया. वह नेपाल के पोखरा की निवासी है. महिला को ले जाने वाले दलाल को पकड़ा नहीं जा सका, क्योंकि जब उसे पता चला कि उक्त महिला एसएसबी के साथ है तो वह भाग निकला. महिला को नेपाल की पुलिस को सौंप दिया गया है. इस दौरान टाइणी हेंड्स के सदस्य भी उपस्थित थे.