सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल में मानसून ने दस्तक दे दी है. लेकिन बारिश में लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
रेगुलेटेड मार्केट हो या कुम्हाड़ टोली सब जगह बारिश से लोग परेशान है. शहर की नाली और सड़कों की मरम्मत न होने से अब लोग इसे भूगत रहे है.
इस बारिश से डेंगू होने की भी संभावना है. कुम्हाड़ टोली में मूर्ति निमार्णकारी को काफी परेशानी हो रही है. वार्ड चार के पार्षद सपन चंद ने कहा कि मैं इस समस्या को देख रहा हूं. इसका जल्द समाधान होगा.