11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्षित हत्याकांड हमारे लिए कलंक है, मिलेगा न्याय

सिलीगुड़ी: 121 सौ करोड़ की आबादी का यदि चतुर्दिक विकास हम चाहते है, तो 28 राज्यों से काम नहीं चलेगा. भारत को विकसित देश बनने के लिए 50 राज्यों की आवश्यकता है. राज्य जितने छोटे होंगे, उतना विकास करेगा. उसकी उन्नति होगी. संसाधनों का उचित उपयोग होगा. मानव संसाधन का बेहतर इस्तमाल कर पायेंगे. यह […]

सिलीगुड़ी: 121 सौ करोड़ की आबादी का यदि चतुर्दिक विकास हम चाहते है, तो 28 राज्यों से काम नहीं चलेगा. भारत को विकसित देश बनने के लिए 50 राज्यों की आवश्यकता है. राज्य जितने छोटे होंगे, उतना विकास करेगा. उसकी उन्नति होगी.

संसाधनों का उचित उपयोग होगा. मानव संसाधन का बेहतर इस्तमाल कर पायेंगे. यह कहना है सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन चामलिंग का. वें शुक्रवार को सिटी गार्डन में आयोजित तीन दिवसीय मेंगों फेस्टिवल पर बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित थे. प्रेस-वार्ता में उन्होंने उक्त बाते कही. आज वे सिलीगुड़ी में रहेंगे शनिवार को दिल्ली रवाना होंगे.

पवित्र क्रांति से सुधार की पहल
मुख्यमंत्री पवन चामलिंग ने बताया कि हमारे जीवन शैली, आचार-विचार, पर्यावरण, सोच सबमें गंदगी आ गयी है. इसको साफ करने की पवित्र करने की जरूरत है. मैं मिशन पवित्र क्रांति के तहत इस गंदगी को साफ करने का प्रयास करूंगा. उनसे पूछे जाने पर कि क्या आपकी नजर में भारत पवित्र नहीं है. उन्होंने कहा कि पवित्र थी लेकिन देश में अशांति, भ्रष्टाचार, खून-खराबा, अपराध ने उसे गंदा कर दिया.

रक्षित सिंह मीणा को मिलेगा न्याय
मुख्यमंत्री से पूछे जाने पर कि आपके बेटे विकास चामलिंग के पब में डीआईजी बीसी मीणा को आधी रात में सात लड़कों ने पीट-पीटकर मार दिया. अभी केस ठंडे बस्ते में फेंक दिया गया है? इस अपवित्रता को कैसे साफ करेंगे? उन्होंने कहा कि यह घटना सिक्किम के लिए कलंक है. वाकई यह अपवित्र घटना है. लेकिन घटना पब के बाहर हुआ था.

यदि समय पर उसे होस्पिटल ले जाया जाता, तो बच सकता था. पेट में दर्द होने के कारण उसकी मृत्यु हुई. जो भी इस घटना के दोषी है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवायी होगी. सिक्किम में पब और बार नियमों की अवहेलना करते है? इसे कैसे साफ करेंगे? उन्होंने सवाल का जवाब देते हुये कहा कि सिक्किम में नियम व कानून की अवहेलना बर्दास्त नहीं करूंगा. पब और बार को नियम के अनुसार चलना होगा.

अलग गोरखालैंड बनना चाहिए
अलग गोरखालैंड बनना चाहिए. गोरखा जाति के विकास बिना अलग राज्य से नहीं होगा. सिक्किम को ओरगेनिक राज्य बनाकर जब उसे विकसित और खुशहाल बनाया जा सकता है. यह एक उदाहरण है. ऐसे में गोरखालैंड बने तो क्या दिक्कत है. उनसे पूछे जाने पर कि क्या दार्जिलिंग को सिक्किम में अंतर्भूत किया जाएगा? उन्होंने कहा कि यह कभी नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें