14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने बंद कराया कॉलेज भवन का निर्माण कार्य

मालदा: चांचल थाना के मालतीपुर इलाके में ग्रामीणों ने घटिया क्वालिटी के सामग्रियों से बनाये जा रहे एक आइटीआइ कॉलेज का काम बंद कर दिया. सिर्फ यहीं नहीं ग्रामीणों ने ठेकेदार संस्था के मजदूरों को एक कमरे में बंद कर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों के आक्रोश से डरकर ठेकेदार संस्था के मैनेजर समेत कर्मचारी भाग […]

मालदा: चांचल थाना के मालतीपुर इलाके में ग्रामीणों ने घटिया क्वालिटी के सामग्रियों से बनाये जा रहे एक आइटीआइ कॉलेज का काम बंद कर दिया. सिर्फ यहीं नहीं ग्रामीणों ने ठेकेदार संस्था के मजदूरों को एक कमरे में बंद कर विरोध प्रदर्शन किया.

ग्रामीणों के आक्रोश से डरकर ठेकेदार संस्था के मैनेजर समेत कर्मचारी भाग गये. ग्रामीणों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर उसकी प्रतिलिपि बीडीओ को सौंपा है. मालूम हो कि 29 जून 2011 को मालतीपुर इलाके में तीन एकड़ जमीन पर आचार्य जगदीशचंद्र बसु सरकारी आइटीआइ कॉलेज का शिलान्यास तत्कालीन तकनीक शिक्षा मंत्री चक्रधर माइकाप ने किया था. स्थानीय लोगों का कहना है कि निम्‍न गुणवता के ईंट, सीमेंट के इस्तेमाल से कॉलेज बनबाया जा रहा है. इसके खिलाफ विरोध जताया गया है.

मालतीपुर ग्राम पंचायत प्रधान माकपा समर्थित मिनारुल हुसैन ने बताया कि पहले चरण में भवन निर्माण के लिए ढाई करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं. चांचल दो नंबर ब्लॉक के बीडीओ ईयास्पिका तामांग ने कहा कि ग्रामीणों की हस्ताक्षर संबंधी प्रतिलिपि मिली है. उन्होंने मामले की जांच का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें