दो माह में 49 नशाखोर अरेस्ट

महिलाओं के बीच भी अचानक बढ़ा ड्रग्स का सेवन दार्जिलिंग : ड्रग्स के सेवन पर रोक लगाने के लिए दार्जिलिंग पुलिस ने 12 सदस्य वाली कमेटी का गठन किया है. शहर के लाडेनला रोड स्थित हेडेन हाल में शुक्रवार को दार्जिलिंग पुलिस ने ड्रग्स को लेकर जन चेतना कार्यक्रम का आयोजना किया. कार्यक्रम में दार्जिलिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2019 3:28 AM

महिलाओं के बीच भी अचानक बढ़ा ड्रग्स का सेवन

दार्जिलिंग : ड्रग्स के सेवन पर रोक लगाने के लिए दार्जिलिंग पुलिस ने 12 सदस्य वाली कमेटी का गठन किया है. शहर के लाडेनला रोड स्थित हेडेन हाल में शुक्रवार को दार्जिलिंग पुलिस ने ड्रग्स को लेकर जन चेतना कार्यक्रम का आयोजना किया. कार्यक्रम में दार्जिलिंग पुलिस अधीक्षक के अमरनाथ विशेष रूप में उपस्थित थे. इसके अलावे टाउन डीएसपी राहुल पाण्डे, सदर आईसी तीर्थसारथी नाथ आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम में कृपा फाउण्डेशन के सिनियर काउंसिलर फिरोज प्रधान ने दार्जिलिंग में ड्रग्स खोर एंव ड्रग्स सेवन करने वालों की संख्या में वृद्वि होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 12 साल से लेकर वृद्वि अवस्था तक के लोग ड्रग्स सेवन कर रहे हैं. हमारे समाज के लिए यह चिन्ता का विषय है. उन्होंने कहा कि महिलाओं की संख्या में अचानक वृद्वि दर्ज की गयी है.
दो घण्टे से अधिक समय तक चले कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दो माह के दौरान में सदर थाने ने 49 ड्रग्सखोर को धरदोबाचा है. इन ड्रग्सखोर से ड्रग्स की खेप बरामद हुई है. आज के कार्यक्रम में सव के सरसल्ला अनुरूप 12 सदस्यवाली कमेटी का गठन किया गया है. आज के बाद ड्रग्स से सम्बंधित कोई भी कार्यक्रम इसी कमेटी की देख रेख में होगा.

Next Article

Exit mobile version