शराब पीने का विरोध करने पर पत्नी की हत्या

घटना हिली थाना के बांगालीपुर इलाके की घटना... हत्या के बाद पति हुआ फरार बालुरघाट : शराब पीने का विरोध करने पर बांस से पीटकर पति ने पत्नी की हत्या कर दी. शनिवार तड़के घटना हिली थाना के बांगालीपुर इलाके में हुई है. मृतका का नाम इलिशा एक्का (35) है. खबर पाकर घटनास्थल पर हिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2019 2:23 AM

घटना हिली थाना के बांगालीपुर इलाके की घटना

हत्या के बाद पति हुआ फरार
बालुरघाट : शराब पीने का विरोध करने पर बांस से पीटकर पति ने पत्नी की हत्या कर दी. शनिवार तड़के घटना हिली थाना के बांगालीपुर इलाके में हुई है. मृतका का नाम इलिशा एक्का (35) है. खबर पाकर घटनास्थल पर हिली थाना पुलिस पहुंची. आरोपी पति पाउलुस नाग मौके से फरार है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बालुरघाट जिला अस्पताल भेजा गया है. मामले की छानबीन चल रही है.
जानकारी मिली है कि पाउलुस नाग व इलिशा एक्का की 18 साल पहले शादी हुई थी. दोनों को तीन बेटियां हैं. पाउलुस खेतीबारी व मजदूरी कर घर चलाता था. आरोप है कि शराब के नशे में वह हर रोज घर पर विवाद करता रहता था. पत्नी द्वारा शराब पीने का विरोध करने पर विवाद और गहराता था.
ऐसे ही विवाद में शनिवार सुबह लगभग 4 बजे बांस से पीटकर उसने पत्नी की हत्या कर दी. दिन चढ़ते ही इलिशा का खून से सना शव इलाकावासियों ने आंगन में पड़ा देखा. तबतक पाउलुस भाग चुका था. बेटी ने विवाद व पिता द्वारा मां की हत्या की बात लोगों को बताया. घटना की खबर पुलिस को दी गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.